सतगावां. बोकारो निवासी अजय सिंह उर्फ राहुल (पिता-स्व सोरन सिंह) को बरही से अगवा कर लिया गया था. उसे पुलिस ने सतगावां थाना क्षेत्र के इटाय रसेला जंगल से बरामद किया था. उस पर नौकरी के नाम पर ठगी का आरोप है. बरामद अजय सतगावां थाना में नौकरी के नाम पर चार लोगों से लिये गये 40 लाख रुपये लौटाने पर सहमत हुआ. कुछ नकद देने के बाद शेष राशि चेक से देने पर सहमति बनी. इटाय निवासी अंजन कुमार, अविनाश कुमार व सचिन कुमार, राहुल साव को थाना से ही समझौता करा दिया गया. उल्लेखनीय है कि अजय सिंह पर कुछ युवकों से पोस्टऑफिस में नौकरी लगाने के नाम पर ठगी का आरोप लगा था. नौकरी दिलाने के बाद ठगी के शिकार युवकों ने उसे बरही से अगवा कर लिया था. पुलिस ने जंगल से उसे बरामद किया था. मामले में गाली-गलौज व मारपीट को लेकर सतगावां थाना कांड संख्या 108/25 मंगलवार को दर्ज कर अभियुक्त राहुल कुमार, अंजन कुमार, अविनाश कुमार व सचिन कुमार को सतगावां थाना से ही बेल दे दिया गया. थाना प्रभारी सौरव शर्मा ने बताया कि दोनों पक्षों में समझौता हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

