जयनगर. प्रखंड मुख्यालय स्थित सांस्कृतिक भवन में बुधवार को शांति समिति की बैठक बीडीओ गौतम कुमार, सीओ सारांश जैन, थाना प्रभारी बबलू कुमार सिंह की मौजूदगी में हुई. मौके पर सीओ सारांश जैन ने कहा कि सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करनेवालों पर कार्रवाई होगी. बैठक के दौरान उपस्थित लोगों ने टिटहियां नदी के समीप सड़क पर ब्रेकर लगाने की मांग की. बीडीओ गौतम कुमार ने कहा कि सभी जनप्रतिनिधि अपने-अपने क्षेत्र में सजग रहते हुए हर गतिविधि पर नजर रखें और त्योहार को शांतिपूर्ण संपन्न कराने में सहयोग करें. थाना प्रभारी बबलू कुमार ने कहा कि त्योहार में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनात की जायेगी. बैठक को प्रमुख अंजू देवी, उप प्रमुख राजनारायण सिंह, जिप सदस्य केदार यादव, 20 सूत्री अध्यक्ष इस्लाम अंसारी, तमाय की मुखिया सीमा देवी, हीरोडीह की मुखिया संगीता देवी, मुखिया इरफान अंसारी, गणपत यादव, राजकुमार यादव, भाजपा नेता सुधीर सिंह, पंसस भुवनेश्वर यादव सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.
पर्व-त्योहार भाईचारे के साथ मनायें : थाना प्रभारी
झुमरीतिलैया. तिलैया थाना परिसर में बुधवार को शांति समिति की बैठक हुई. मौके पर थाना प्रभारी विनय कुमार ने कि पर्व-त्योहार भाईचारे के साथ मनायें. किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान नहीं दें. सोशल मीडिया पर अफवाह फैलानेवालों की जानकारी पुलिस को दें. विधि-व्यवस्था बनाये रखने में प्रशासन का सहयोग करें. बैठक में कार्यपालक दंडाधिकारी सह कोडरमा के प्रभारी बीडीओ मनोज कुमार रवि, निवर्तमान पार्षद नीरज कुमार कर्ण, बाल गोविंद मोदी, घनश्याम तुरी, बसंत सिंह, गुलाम सरवर, जैकी यादव, सूरज यादव, मोहम्मद इसाक, मोहम्मद शमीम, उमाशंकर यादव, शंकर वर्मा, वीरेंद्र कुमार यादव, सुजीत यादव, संजय यादव, प्रदीप कुमार सिंह, भुनेश्वर साव, महेंद्र यादव, राजेश यादव आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है