झुमरीतिलैया. धनबाद-गया रेलखंड पर रेलवे ने विशेष टिकट चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान बिना टिकट यात्रा कर रहे 124 यात्रियों से 49,380 रुपया जुर्माना वसूला गया. रेलवे अधिकारियों ने पकड़े गये लाेगों को अगली बार टिकट लेकर ही यात्रा करने की सख्त हिदायत दी. धनबाद मंडल के वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक सह वरीय जनसंपर्क अधिकारी मोहम्मद इकबाल ने कहा कि टिकट जांच की सख्ती से रेलवे को राजस्व का नुकसान नहीं होगा और यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिल सकेंगी.
10 अवैध वेंडरों के खिलाफ हुई कार्रवाई
झुमरीतिलैया. धनबाद रेल मंडल में अवैध रूप से सामान बेचने वालों पर रोक लगाने के लिए बड़ा अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में कोडरमा सहित धनबाद और गोमो रेलवे स्टेशनों पर वाणिज्य निरीक्षक और रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) की संयुक्त टीम ने विशेष जांच अभियान चलाया. अभियान के दौरान 10 अवैध वेंडरों को पकड़ा गया और कानूनी कार्रवाई के लिए उन्हें आरपीएफ को सौंप दिया गया. वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक एवं जनसंपर्क अधिकारी मोहम्मद इकबाल ने बताया कि यात्रियों को स्वच्छ और सुरक्षित खानपान उपलब्ध कराने के लिए रेलवे अनधिकृत विक्रय पर कार्रवाई कर रहा है. यह अभियान आगे भी जारी रहेगा. स्टेशनों पर किसी भी अवैध विक्रेता को बख्शा नहीं जायेगा. रेलवे द्वारा चलाये जा रहे इस सघन अभियान से यात्रियों को न सिर्फ गुणवत्तापूर्ण खाद्य सामग्री मिलेगी बल्कि सुरक्षा भी सुनिश्चित होगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है