22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

26 से शहर से हटेगा अतिक्रमण

22 और 24 को नगर पर्षद कार्यालय में अशोका होटल के पीछे सब्जी मार्केट में जगह आवंटित करने के लिए रजिस्ट्रेशन होगा झुमरीतिलैया : शहर को सुदृढ़ करने एवं यातायात व्यवस्था के तहत शहर में पार्किंग स्थल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शुक्रवार की सुबह झुमरीतिलैया के विभिन स्थलों का निरीक्षण किया. निरीक्षण में सीओ […]

22 और 24 को नगर पर्षद कार्यालय में अशोका होटल के पीछे सब्जी मार्केट में जगह आवंटित करने के लिए रजिस्ट्रेशन होगा
झुमरीतिलैया : शहर को सुदृढ़ करने एवं यातायात व्यवस्था के तहत शहर में पार्किंग स्थल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शुक्रवार की सुबह झुमरीतिलैया के विभिन स्थलों का निरीक्षण किया. निरीक्षण में सीओ अनुज बांडो, नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी पंकज झा, सिटी मैनेजर लेमांशु कुमार मौजूद थे.
कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि 26 अप्रैल से शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जायेगा तथा सड़कों के फुटपाथ और दुकानों के बाहर सामान रखनेवाले दुकानदारों का सामान जब्त किया जायेगा़ इस दौरान अतिक्रमण हटाओ अभियान भी चलेगा. उन्होंने बताया कि 22 और 24 को नगर पर्षद कार्यालय में अशोका होटल के पीछे सब्जी मार्केट में जगह आवंटित करने के लिए रजिस्ट्रेशन किया जायेगा. दुकानदार को आधार कार्ड व पहचान पत्र की फोटो कॉपी, एक फोटो तथा रजिस्ट्रेशन शुक्ल की राशि जमा कराना अनिवार्य है तभी उन्हें उस स्थल पर जगह आवंटित की जायेगी.
इसी तरह ठेला पर समान बेचनेवालों को भी रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा. उन्होंने कहा कि ब्लॉक रोड मोड़ के समीप, पुराना धर्मशाला के समीप पार्किंग स्थल बनाया गया है. जहां लोग अपने वाहनों को पार्क में लगा सकते हैं. उन्होंने कहा कि शनिवार की सुबह में एसडीओ प्रभात कुमार बरदियार भी शहर का भम्रण करेंगे तथा मुख्य मार्ग के फुटपाथ पर लगने वाली दुकानों को अशोका होटल के समीप जगह आवंटित करने के बाद हटाने की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. इसमें पुलिस बल भी शामिल होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें