Advertisement
पुस्तकों के अध्ययन से ज्ञान का भंडार बढ़ता है : सांसद
गीत में प्रथम पुरस्कार दसवीं की नीलम को मिला जयनगर : सीबीएसइ बोर्ड से मान्यता प्राप्त एप्रीशिएबल पब्लिक स्कूल कटिया परसाबाद में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन कर विद्यालय के वार्षिकोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता निदेशक मुंशी यादव व संचालन छात्र शहबाज आलम व रंजीत […]
गीत में प्रथम पुरस्कार दसवीं की नीलम को मिला
जयनगर : सीबीएसइ बोर्ड से मान्यता प्राप्त एप्रीशिएबल पब्लिक स्कूल कटिया परसाबाद में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन कर विद्यालय के वार्षिकोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता निदेशक मुंशी यादव व संचालन छात्र शहबाज आलम व रंजीत यादव ने किया. उदघाटन मुख्य अतिथि सांसद डाॅ रवींद्र राय ने किया. मौके पर डाॅ राय ने कहा कि विद्यालय के बच्चों द्वारा प्रस्तुत किये गये कार्यक्रम स्कूल की प्रगति का आइना है. उन्होंने कहा कि बच्चे आशा की किरण व समाज का धन है.
वे राष्ट्र की धरोहर भी हैं, विद्यालय परिवार इनका चरित्र निर्माण करें क्योंकि चरित्र से बड़ा धन दुनिया में कुछ भी नहीं है. चरित्रवान व्यक्ति के आगे दुनिया झुकती है. उन्होंने बच्चों से अपील करते हुए कहा कि आपका सच्चा मित्र पुस्तक है. पुस्तकों से दोस्ती करें और अपना ज्ञान बढाये. पुस्तकों के अध्ययन से ज्ञान का भंडार बढता है. यह ऐसी चीज है जिसे कोई चुरा नहीं सकता है. उन्होंने विद्यालय परिवार को हर संभव सहायता करने तथा समय समय पर विद्यालय आने की बात भी कही. साथ ही ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा का अलख जगाने के लिए निदेशक मुंशी यादव के प्रयासों की सराहना की.
प्रमुख जयप्रकाश राम ने कहा कि जयनगर को शिक्षा का हब बनाने में इन विद्यालयों का महत्वपूर्ण योगदान है. यहां शिक्षा के साथ साथ संस्कार भी दिये जाते है. भाजपा नेता विंदेश्वरी प्रसाद बिहारी ने कहा कि छप्पर से शुरू हुआ यह विद्यालय काफी प्रगति चुका है. परसाबाद जैसे ग्रामीण क्षेत्र के इस स्कूल को सीबीएसइ बोर्ड से मान्यता मिलना क्षेत्र के लिए बड़ी उपलब्धि है. कार्यक्रम को यूबीआई शाखा प्रबंधक मानिक चंद सेठ सहित कई लोगों ने संबोधित किया. निदेशक मुंशी यादव ने कहा कि विद्यालय की उपलब्धि में सांसद, विधायक, पूर्व विधायक, समाजसेवी व अभिभावकों का सहयोग रहा है. उन्होंने कहा कि यहां अल्प शुल्क में नामांकन जारी है. मौके पर अनुप, अहमद, प्रमोद, रोहित, अनिल, पंकज, शिवशंकर, चंदन, कुंदन, अमरजीत, दीपक,सुजीत, बबलू, सुभाष, अंजली, काजल, उजाला, अजीत, नीतू, निशा, पूनम, पल्लवी, प्रियांशु, मनीषा, निलम, पूजा, दिग्विजय आदि ने गीत, नृत्य व नाटक प्रस्तुत किये.
मौके पर मुखिया लाखपत यादव, हिंद किशोर राम, 20 सूत्री प्रखंड अध्यक्ष बीरेंद्र मोदी, महेश रजक, रामजी यादव, दुर्गा यादव, पूर्व पंसस राजकुमार गुप्ता, किसुन यादव सहित काफी लोग मौजूद थे.
सांसद के हाथों पुरस्कृत हुए विद्यार्थी: कार्यक्रम के दौरान रंजीत मिस्टर एपीएस व निशा मिस एपीएस चुनी गयी. गीत में प्रथम दसवीं की नीलम, द्वितीय उजाला, तृतीय रोहित गिरि, नाटक में दिग्विजय, इरशाद, मनीषा, गायत्री, रीमा को पुरस्कृत किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement