Advertisement
दुर्घटना के बाद शव छिपाया दिन भर परेशान रही पुलिस
गझंडी रोड में सुबह नौ बजे हुआ सड़क हादसा, शाम में शव हुआ बरामद घायल व्यक्ति की खोज के बाद मिला शव, वाहन जब्त झुमरीतिलैया. थाना क्षेत्र के गझंडी रोड में शुक्रवार सुबह हादसे में आदिम जनजाति बिरहोर परिवार के एक युवक की मौत और एक अन्य घायल हो गया. हादसे के बाद वाहन के […]
गझंडी रोड में सुबह नौ बजे हुआ सड़क हादसा, शाम में शव हुआ बरामद
घायल व्यक्ति की खोज के बाद मिला शव, वाहन जब्त
झुमरीतिलैया. थाना क्षेत्र के गझंडी रोड में शुक्रवार सुबह हादसे में आदिम जनजाति बिरहोर परिवार के एक युवक की मौत और एक अन्य घायल हो गया. हादसे के बाद वाहन के चालक ने मृतक युवक के शव को जंगल में छिपा दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस दिन भर मामले को लेकर असमंजस में रही.
देर शाम करीब छह बजे स्थानीय लोगों की मदद से युवक का शव जंगल से बरामद किया गया. पूरे मामले को लेकर तिलैया थाना में वाहन चालक व मालिक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई चल रही थी. जानकारी के अनुसार गझंडी से तिलैया की ओर आ रहा सवारी जीप नंबर बीआर-27-3465 सुबह में खेरेडवा जंगल के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. जीप के पलटने से उस पर सवार लोग नीचे गिर गये और जीप के नीचे दबने से 27 वर्षीय सिद्धू मुंडा (पिता- रतनु मुंडा) निवासी रतन शेख बेंदी की मौत हो गयी, जबकि सुंदर मुंडा घायल हो गया. बताया जाता है कि हादसे के बाद आनन-फानन में चालक व अन्य ने मृतक के शव को जंगल में ले जाकर छिपा दिया. इस बीच किसी ने घटना की सूचना तिलैया थाना प्रभारी कामेश्वर ठाकुर को दी. थाना प्रभारी ने तुरंत गझंडी पिकेट पर तैनात पुलिस बल के साथ ही तिलैया के पैंथर जवानों को मौके पर भेजा, पर मौके पर न शव मिला और न ही घायल व्यक्ति.
पुलिस केवल जीप को जब्त कर थाने ले आयी. सूचना के आधार पर शव की खोजबीन की गयी, लेकिन कुछ पता नहीं चला. बाद में स्थानीय लोगों ने घायल व्यक्ति के बारे में बताया और पुलिस ने उसकी मदद से शव को जंगल से खोज निकाला. महतो आहर के पास ट्रक पलटा : इधर, शुक्रवार को तिलैया थाना क्षेत्र के महतो आहर के पास एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे के बाद रांची-पटना रोड पर कुछ देर के लिए जाम लगा रहा. हादसे में ट्रक चालक व उप चालक घायल हुए हैं. मौके पर पहुंची पुलिस ने जाम को हटवाया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement