Advertisement
सूरज को दीपक न दिखाये शिक्षा मंत्री : राजद
कोडरमा : शिक्षा मंत्री डाॅ नीरा यादव द्वारा उनके द्वारा किये जा रहे विकास कार्यों को देख बौखलाहट में विरोधियों द्वारा शिलापट्ट तोड़े जाने का आरोप लगाने के बाद इसके विरोध में राजद उतर आया है. राजद जिलाध्यक्ष अनवारूल हक ने मंगलवार को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर मंत्री को निशाने पर लेते हुए कहा […]
कोडरमा : शिक्षा मंत्री डाॅ नीरा यादव द्वारा उनके द्वारा किये जा रहे विकास कार्यों को देख बौखलाहट में विरोधियों द्वारा शिलापट्ट तोड़े जाने का आरोप लगाने के बाद इसके विरोध में राजद उतर आया है. राजद जिलाध्यक्ष अनवारूल हक ने मंगलवार को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर मंत्री को निशाने पर लेते हुए कहा कि वे सूरज को दीपक दिखाने का काम नहीं करें.
मंत्री इस तरह का बयान देकर सस्ती लोकप्रियता हासिल करने का प्रयास कर रही है, जबकि सच्चाई यह है कि उनके दो वर्ष के कार्यकाल में दो कॉलेज का शिलान्यास छोड़ कर कोई काम नहीं हो सका है. अगर कहीं शिलान्यास के बोर्ड तोड़े जा रहे हैं, तो आम जनता के इस आक्रोश से राजद का कोई संबंध नहीं है. उन्होंने आरोप लगाया कि नीरा यादव के कार्यकाल में आम जनता की बात तो छोड़ दें, मंत्री के कार्य व व्यवहार से उनके ही दल के अधिकतर लोग खुद को उपेक्षित व अपमानित महसूस कर रहे है. यहीं नहीं मंत्री के कार्यकाल में उनका व उनके रिश्तेदारों का ही विकास हो रहा है.
पूर्व मंत्री अन्नपूर्णा देवी के कार्यकाल में उनके प्रयास से शुरू कराये गये कार्यों का ही आज मंत्री उदघाटन कर अपनी पीठ थपथपा रही है. यहीं नहीं नगर पर्षद के प्रतिनिधियों की योजनाओं का उदघाटन कर मंत्री लोकप्रियता हासिल करने का प्रयास करती है. राजद के स्व रमेश प्रसाद यादव व अन्नपूर्णा देवी ने इलाके में सामाजिक क्रांति का अलख जगाया. इसलिए मंत्री को सलाह है कि सूरज को दीपक दिखाने का काम नहीं करें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement