Advertisement
हंगामे के बीच हुआ कमल क्लब का गठन
मरकच्चो : प्रखंड मुख्यालय स्थित सांस्कृतिक भवन में मंगलवार को आयोजित प्रखंडस्तरीय कमल क्लब का चुनाव काफी हंगामेदार रहा. हंगामे के बीच ही अध्यक्ष समेत क्लब के 16 सदस्यों का चयन किया गया. प्रखंड अध्यक्ष के रूप में भूषण मोदी, उपाध्यक्ष के तौर पर अनुज कुमार व संतोष साव का चयन किया गया. वहीं अनंत […]
मरकच्चो : प्रखंड मुख्यालय स्थित सांस्कृतिक भवन में मंगलवार को आयोजित प्रखंडस्तरीय कमल क्लब का चुनाव काफी हंगामेदार रहा. हंगामे के बीच ही अध्यक्ष समेत क्लब के 16 सदस्यों का चयन किया गया. प्रखंड अध्यक्ष के रूप में भूषण मोदी, उपाध्यक्ष के तौर पर अनुज कुमार व संतोष साव का चयन किया गया.
वहीं अनंत कुमार को सचिव, कैलाश राम, अजय राणा उप सचिव व उदय यादव को कोषाध्यक्ष बनाया गया. वहीं कमल क्लब के कई पंचायत अध्यक्षों ने चयन प्रकिया में बीस सूत्री अध्यक्ष कार्तिक साव व बीडीओ ज्ञानमणी एक्का पर मिलीभगत कर पूरी चुनाव प्रक्रिया को संपन्न कराने का आरोप लगाया. क्लब के अधिकांश पंचायत अध्यक्षों ने मामले को लेकर काफी हंगामा किया. जिला बीस सूत्री सदस्य रवींद्र गुप्ता व क्लब के नावाडीह पंचायत अध्यक्ष अनुपम हलधर के बीच हाथापाई की नौबत आ गयी. उपस्थित सदस्यों ने किसी तरह बीच-बचाव किया. बाद में बीडीओ द्वारा पुलिस को इसकी सूचना दी गयी. पुलिस प्रशासन के पहुंचने पर मामला शांत हुआ.
चुनाव प्रक्रिया से नाराज प्रखंड के कई पंचायत अध्यक्ष चुनाव का बहिष्कार करते हुए चुनाव स्थल से बाहर निकल गये व कई अन्य सदस्यों के साथ बीडीओ के कार्यालय के समक्ष धरना पर बैठ गये. ये लोग चुनाव को नियम विरुद्ध बताते हुए इसे निरस्त कर पुनः चुनाव की मांग करने लगे. चुनाव प्रक्रिया से नाराज क्लब के कई पंचायत अध्यक्षों ने चुनाव प्रक्रिया के संबंध में उपायुक्त को लिखित आवेदन देने की बात कही है. इस संबंध में बीडीओ ज्ञानमनी एक्का ने पूछे जाने पर बताया कि चुनाव पूरी तरह नियम संगत व पारदर्शिता के साथ की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement