10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुरेश अध्यक्ष,किशोर बने सचिव

सह सचिव पद पर विशाल मोदी व कोषाध्यक्ष पद पर हरजीत सिंह ने जीत हासिल की झुमरीतलैया : कोडरमा केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन का चुनाव रविवार की देर शाम बाइपास स्थित शिव वाटिका में हुआ. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी गुरमीत सिंह छाबड़ा व सह निर्वाची पधादिकारी अशोक कुमार, संतोष खुराना ने शांतिपूर्वक चुनाव कराया. चुनाव के […]

सह सचिव पद पर विशाल मोदी व कोषाध्यक्ष पद पर हरजीत सिंह ने जीत हासिल की
झुमरीतलैया : कोडरमा केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन का चुनाव रविवार की देर शाम बाइपास स्थित शिव वाटिका में हुआ. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी गुरमीत सिंह छाबड़ा व सह निर्वाची पधादिकारी अशोक कुमार, संतोष खुराना ने शांतिपूर्वक चुनाव कराया. चुनाव के दौरान हुए मतदान से चार पदों के लिए एक-एक पदाधिकारी का चयन किया गया. अध्यक्ष पद पर जहां सुरेश प्रसाद सबसे अधिक मत लाकर विजयी हुए, वहीं सचिव पद पर किशोर वर्णवाल ने जीत हासिल की. इसके अलावा सह सचिव पद पर विशाल मोदी व कोषाध्यक्ष पद पर हरजीत सिंह ने जीत हासिल की. निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि कुल 295 सदस्य में से 284 लोगों ने मतदान किया. अध्यक्ष पद सुरेश प्रसाद को 159, पवन कुमार को 123 मत मिले, जबकि दो मत रद्द हुए.
सचिव पद किशोर वर्णवाल को 172 व मनोज चंद्रवंशी को 111 मत मिले, जबकि एक मत रद्द रहा. सह सचिव पद पर विशाल मोदी को 188 व तारकनाथ दत्ता को 96 मत मिले. कोषाध्यक्ष पद पर विजेता रहे हरजीत सिंह को 183 व दूसरे स्थान पर रहे विजय कुमार को 96 मत मिले, जबकि चार मत रद्द हुए. चुनाव में पर्यवेक्षक के रूप में लक्ष्मी गुप्ता, अजीत कुमार सिन्हा, सूरज खंडेलवाल व सुमन कुमार मौजूद थे.
मौके पर मंजीत सिंह सोनी, उमेश कुमार, अभिषेक रंजन, राजेंद्र कुमार, किशोर भाटिया, सोनू कुमार, कुलवंत राय, विनय मोदी, संजय कुमार, संजीव कुमार, विनोद, विक्की, अजय वर्मा, बीरेंद्र वर्णवाल, आशीष शर्मा, डबलू, सतीश कुमार मौजूद थे. ज्ञात हो की उपाध्यक्ष पद पर संजय शर्मा व संगठन सचिव के लिए आशीष कुमार पहले ही निर्विरोध चुनाव जीत चुके हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें