7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिरहोर महिला की गोली मार कर हत्या

कोडरमा : थाना क्षेत्र के फुलवरिया गांव से सटे सुरांगी जंगल में आदिम जनजाति बिरहोर परिवार के एक महिला की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. उसकी पहचान 19 वर्षीय सोनिया बिरहोरिन (पति- विनोद बिरहोर) के रूप में हुई है. घटना के दौरान महिला की आठ माह की बच्ची शिवानी को भी गोली का […]

कोडरमा : थाना क्षेत्र के फुलवरिया गांव से सटे सुरांगी जंगल में आदिम जनजाति बिरहोर परिवार के एक महिला की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. उसकी पहचान 19 वर्षीय सोनिया बिरहोरिन (पति- विनोद बिरहोर) के रूप में हुई है. घटना के दौरान महिला की आठ माह की बच्ची शिवानी को भी गोली का छर्रा लगा, जिसमें वह घायल हो गयी. बच्ची का प्राथमिक उपचार सदर अस्पताल में करने के बाद रिम्स रांची रेफर कर दिया गया. यह घटना रविवार की शाम की बतायी जाती है. पूरे मामले का खुलासा उस समय हुआ, जब परिजन बच्ची का इलाज कराने सदर अस्पताल पहुंचे. इसके बाद इसकी सूचना कोडरमा पुलिस को दी गयी.
सूचना के आधार पर गांव पहुंची कोडरमा थाना की पुलिस ने आरोपों में घिरे गांव के 24 वर्षीय युवक जगमोहन बिरहोर (पिता- हरि बिरहोर) को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की, तो उसकी निशानदेही पर जंगल में छिपा कर रखा गया देसी बंदूक (भराठी) बरामद हुआ. पुलिस ने मृतका के परिजन के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. हत्या के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है.
जानकारी के अनुसार महिला अपनी बच्ची व पति के साथ जंगल में महुआ के पेड़ के पास पत्ता व लकड़ी चुनने गयी थी. इस दौरान साथ में गांव का ही जगमोहन बिरहोर व उसकी पत्नी भी गयी थी. जब सभी शाम में वहां से लौट रहे थे, तो जगमोहन ने बंदूक से पीछे से गोली चला दी, जो सीधे महिला को जा लगी. इससे घटनास्थल पर ही महिला की मौत हो गयी.
परिजन उसे लेकर घर पहुंचे. वहीं घायल बच्ची को अगले दिन अस्पताल लाया गया. गांव पहुंची पुलिस को मृतका की बहन गुड़िया बिरहोरिन ने बताया कि पिछले चार दिनों से सोनिया का अपने पति के साथ विवाद चल रहा था. झगड़े के कारण ही एक साजिश के तहत उसे जंगल की ओर ले जाकर गोली मार हत्या कर दी गयी. हालांकि, महिला का पति विनोद बिरहोर ने बताया कि हम लोग महुआ के पेड़ के पास से लौट रहे थे, इस दौरान जगमोहन ने गोली चला दी. इससे उसकी पत्नी की मौत हो गयी. उसने कोई विवाद से इनकार किया.
इधर, आरोपी युवक की मानें, तो वह जब जंगल से लौट रहा था, तो रास्ते में बंदूक पड़ा मिला. बंदूक को उसने उठा लिया था. लाने के दौरान ही उससे गोली चली और उक्त महिला को जा लगी. ज्ञात हो कि जिस इलाके में यह वारदात हुई है, वह ढिबरा व माइका के अवैध उत्खनन को लेकर पहले से चर्चा में रहा है. यहां से बिहार का भानेखाप का इलाका नजदीक है, जहां माइका का अवैध कारोबार चरम पर चलता है. भानेखाप में वर्चस्व को लेकर कई बार इस इलाके में गोलीबारी हो चुकी है. ऐसे में इस घटना को इस धंधे से भी जोड़ कर देखा जा रहा है, पर पुलिस इससे इनकार कर रही है.
मेडिकल बोर्ड ने किया पोस्टमार्टम, पति से भी पूछताछ
सोनिया बिरहोरिन का पोस्टमार्टम देर शाम मेडिकल बोर्ड गठित कर किया गया. बोर्ड में डॉ अमरेंद्र, डॉ राम लखन रजक, डॉ अजय कुमार सेठ शामिल थे. पोस्टमार्टम में पाया गया कि छर्रा पीठ से लग कर पेट के अगले भाग में अटका हुआ था, जिसे निकाल कर रखा गया है. इधर, पुलिस ने मामले में पूछताछ के लिए मृतका के पति विनोद बिरहोर को भी थाने बुलाया, जहां देर शाम उससे पूछताछ चल रही थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें