23.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कोडरमा में तीन दिनों में हुई 92.83 एमएम बारिश

झारखंड में मॉनसून के प्रवेश के साथ ही गुरुवार को जिले भर में झमाझम बारिश हुई़

कोडरमा. झारखंड में मॉनसून के प्रवेश के साथ ही गुरुवार को जिले भर में झमाझम बारिश हुई़ जिले के विभिन्न इलाकों में दिन भर रुक-रुककर बारिश होती रही़ हालांकि जिस तरह पहले से बारिश होने का अंदाजा लगाया गया था, उस तरह की बारिश कोडरमा जिले में दर्ज नहीं की गयी. विभागीय आंकड़े के अनुसार गुरुवार को पूरे जिले में 92.83 एमएम बारिश दर्ज की गयी. बुधवार को 27.33 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गयी थी. मौसम विभाग ने कोडरमा में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया था, लेकिन गुरुवार शाम तक 100 एमएम से कम बारिश हुई़ सतगावां व डोमचांच में अच्छी बारिश हुई. वहीं शहरी क्षेत्र में बारिश की वजह से कुछ इलाकों में हल्का जल जमाव हुआ़ इस वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. दूसरी ओर बारिश के बीच नगर पर्षद की टीम नालियों की साफ-सफाई करती दिखी़ झंडा चौक सहित आसपास के इलाकों में लगातार नालियों को साफ किया जाता रहा, ताकि जल जमाव न हो सके. इधर, बारिश के बाद ओवरब्रिज के दोनों तरफ सरकारी बस स्टैंड जानेवाले रास्ते के अलावा सुभाष चौक के आसपास रामनगर, गांधी स्कूल रोड आदि जगहों पर हल्का जल जमाव हुआ. बारिश की वजह से कहीं भी भारी जल जमाव होने की सूचना नहीं है. न ही जानमाल को कोई क्षति पहुंची है़ बता दें कि भारी बारिश की संभावना को देखते हुए जिला प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की थी. साथ ही डीसी ने आदेश जारी कर कक्षा एक से आठवीं तक के स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया था़ मौसम विभाग के अनुसार 20 जून को भी अच्छी बारिश होने की संभावना है. आम नागरिक भेजें फोटो, होगी सफाई:

नगर पर्षद झुमरीतिलैया की ओर से मॉनसून के प्रभाव को लेकर विशेष कार्य योजना लागू की गयी है. प्रभारी स्वच्छता निरीक्षक व सभी वार्ड पर्यवेक्षक अपने-अपने क्षेत्रों का निरंतर भ्रमण कर रहे हैं. नाली जाम और सड़क किनारे बने गड्ढों को चिह्नित कर रिपोर्ट दी जा रही है, ताकि कोई दुर्घटना नहीं हो. साथ ही आम जनता के लिए एक व्हाट्सएप नंबर 89876-58581 भी जारी किया गया है, जिस पर नागरिक अपनी शिकायत फोटो सहित भेज सकते हैं. नगर प्रबंधक रणधीर वर्मा ने बताया कि रात में भी कार्य किया जा रहा है. सभी शिकायतों को प्राथमिकता दी जा रही है. कुछ क्षेत्रों में पत्थर डालने के कारण नाली जाम हो गई थी, जिसे हटा दिया गया है। कई जगहों पर स्लैब हटाकर पूरी नाली की सफाई की जा रही है.

रेलवे ने घाट क्षेत्र में बढ़ाई पेट्रोलिंग: इधर, कोडरमा-गया रेलखंड के गझंडी के पास रेल घाटी क्षेत्र में मूसलाधार बारिश के मद्देनजर पेट्रोलिंग बढ़ा दी गयी है. करीब 24 किलोमीटर के इलाके में कर्मचारी 24 घंटे गश्त कर रहे हैं. सहायक मंडल अभियंता उमाकांत प्रजापति ने बताया कि जहां भी निर्माण कार्य चल रहा है, वहां अतिरिक्त गैंगमैन और पेट्रोल मैन तैनात किये गये हैं. रेलवे की ओर से अपील की गयी है कि स्टेशन के आसपास रहनेवाले लोग फुटओवर ब्रिज का ही उपयोग करें, क्योंकि घाटी क्षेत्र में बड़े-बड़े चट्टान हैं और मिट्टी खिसकने का खतरा बना हुआ है.

सुंदरनगर में जल निकासी नहीं होने से लोग परेशान: इधर, जिला समाहरणालय के ठीक सामने स्थित सुंदरनगर में जल निकासी की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गयी है. क्षेत्र की जाम नालियों से गंदा पानी पीसीसी सड़क पर बह रहा है़ इससे स्थानीय निवासियों के साथ-साथ राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.मात्र 100 मीटर की दूरी पर स्थित सुंदरनगर तालाब भी पूरी तरह से गंदगी से भर चुका है, जिससे आसपास के इलाकों में दुर्गंध फैल रही है और स्वास्थ्य संबंधी गंभीर खतरे उत्पन्न हो रहे हैं. स्थानीय लोगों द्वारा पूर्व में कई बार संबंधित विभाग को शिकायत दी जा चुकी है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई. इस संबंध में सुंदरनगर निवासी एवं सेवानिवृत्त शिक्षक सहदेव यादव ने उपायुक्त, कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत एवं अध्यक्ष, स्थायी लोक अदालत को एक बार पुनः पत्र लिखकर वार्ड नंबर 5 व 6 में जल निकासी व्यवस्था को दुरुस्त करने, नालियों की अविलंब सफाई करवाने, सुंदरनगर तालाब की समुचित सफाई कर उसे पुनर्जीवित करने एवं जल आपूर्ति के लिए खुदाई के बाद क्षतिग्रस्त हुई पीसीसी सड़क की तत्काल मरम्मत करवाने की मांग की है.

दो दिनों में कोडरमा में हुई बारिश:

कहां कितनी हुई बारिश

प्रखंड 19 जून 18 जून

सतगावां 135एमएम 22एमएम

डोमचांच 126एमएम 26एमएम

कोडरमा 92एमएम 24एमएम

चंदवारा 40एमएम 24एमएम

जयनगर 102एमएम 26एमएम

मरकच्चो 62एमएम 42एमएम

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel