Advertisement
खुद शौचालय बना कर उपयोग करनेवालों को दिया गया फूल
चंदवारा. शौचालय निर्माण व इस्तेमाल के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए उपायुक्त संजीव कुमार बेसरा की अगुवाई में जिले में चल रहे जागरूकता कार्यक्रम के तहत टीम गुरुवार को प्रखंड के बिरसोडीह गांव पहुंची. टीम ने जिन ग्रामीणों द्वारा खुद से शौचालय बनाया था, उन्हें फूल देकर सम्मानित किया. इसके बाद टीम कनस्तर […]
चंदवारा. शौचालय निर्माण व इस्तेमाल के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए उपायुक्त संजीव कुमार बेसरा की अगुवाई में जिले में चल रहे जागरूकता कार्यक्रम के तहत टीम गुरुवार को प्रखंड के बिरसोडीह गांव पहुंची. टीम ने जिन ग्रामीणों द्वारा खुद से शौचालय बनाया था, उन्हें फूल देकर सम्मानित किया. इसके बाद टीम कनस्तर पार्टी व डंका पार्टी के साथ अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार गांव के लिए निकली. जिले के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ टीम सुबह साढ़े छह बजे ही गांव पहुंची. टीम सबसे पहले इस्लाम मियां के घर पहुंच शौचालय का निर्माण करने और इस्तेमाल करने पर डंके की थाप पर फूल दिया.
इसके बाद क्रमश: दिलावर मियां, मुस्लिम मियां व इसमाइल मियां के घर के सामने डंके के बोल के साथ फूल दिये गये. डीसी ने खुद जागरूक कर लोगों को फूल दिये और शौचालय निर्माण पर जोर दिया. शौचालय का निर्माण नहीं करने और इस्तेमाल नहीं करने पर रफीक मियां, रहूफ मियां, नूर मोहम्मद, रमजान मियां, रीत लाल यादव व गणेश यादव के घर के आगे टीन का कनस्तर पीटा. मौके पर उपायुक्त ने बताया कि वे कुछ गांवों में स्वयं जा रहे हैं, ताकि लोगों को प्रेरणा मिले. उन्होंने कहा कि सुबह के समय ही अधिकतर लोग शौच के लिए बाहर जाते हैं. हमारा उद्देश्य उन्हें बाहर शौच से रोकना है.
अगला कार्यक्रम जयनगर पंचायत के पिपचो गांव में होगा. मौके पर डीडीसी सूर्य प्रकाश, एसी प्रवीण कुमार गगराई, एसडीओ प्रभात कुमार बरदियार, डीपीआरओ रवींद्र प्रसाद सिंह, सहायक अभियंता सुशील त्रिपाठी, कनीय अभियंता श्री सुनि, दिलीप, बीडीओ सुनीला खलको, सीओ नंद कुमार राम, जिला समन्वयक राजदेव पांडेय, मुखिया मेघा देवी, मुखिया प्रतिनिधि रविशंंकर यादव मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement