Advertisement
2000 के नोट से और बढ़ेगा कालाधन
झारखंड राज्य महिला समाज कोडरमा जिला इकाई ने दिया धरना कोडरमा बाजार : झारखंड राज्य महिला समाज कोडरमा जिला इकाई द्वारा विभिन्न समस्याओं को लेकर बुधवार को समाहरणालय परिसर में धरना दिया गया. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष बसमतिया देवी ने की. मौके पर भाकपा जिला मंत्री सह जिप सदस्य महादेव राम ने कहा कि देश में कालाधन […]
झारखंड राज्य महिला समाज कोडरमा जिला इकाई ने दिया धरना
कोडरमा बाजार : झारखंड राज्य महिला समाज कोडरमा जिला इकाई द्वारा विभिन्न समस्याओं को लेकर बुधवार को समाहरणालय परिसर में धरना दिया गया. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष बसमतिया देवी ने की. मौके पर भाकपा जिला मंत्री सह जिप सदस्य महादेव राम ने कहा कि देश में कालाधन को सफेद करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश को लाइन में खड़ा कर दिया है.
पेट काट कर जिन महिलाओं ने कुछ पैसा जमा किया था, उसे बैंक में जमा करने के लिए महिलाओं को दिनभर बैंक के बाहर लाइन में रहना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि इससे कालाधन सफेद नहीं होगा. दो हजार रुपये के नोट से कालाधन और बढ़ेगा. उन्होंने कहा कि धनकटनी के समय किसान धान काटना छोड़ कर बैंकों का चक्कर काट रहे है.
केंद्र सरकार विदेशों से कालाधन वापस लाने में विफल रही है. अब देश के अंदर लोगों को परेशान कर रही है. वहीं महिला समाज की राज्य संयोजिका सोनिया देवी ने कहा कि नरेंद्र मोदी देश में महिला सशक्तीकरण वर्ष मनाने की बात करते है, जबकि महिलाएं अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रही है. देश में प्रति आधे घंटे पर चार महिलाएं बलात्कार की शिकार हो रही है. जिले में महिला समाज ने शराबबंदी अभियान शुरू किया.
मगर इसमें पुलिस का सहयोगनहीं मिल रहा है. भाकपा कोडरमा अंचल सचिव प्रकाश रजक ने कहा कि आज भी महिलाएं शोषण की शिकार है. सभा को रेखा देवी, राजेश कुमार सिंह, बलवा देवी, फुलवंती देवी, मालती देवी आदि ने संबोधित किया. सभा के बाद उपायुक्त कोडरमा को सात सूत्री मांगों का स्मार पत्र सौंपा गया. मौके पर प्रमिला देवी, मालती देवी, शांति देवी, राम दुलारी देवी, सुमा देवी, कौशल्या देवी, शांति देवी, जमुनी देवी मौजूद थीं.
महिला समाज की मुख्य मांगे
जिले में चल रहे अवैध शराब की भट्ठियों को ध्वस्त कर शराब बिक्री पर प्रतिबंध लगाया जाय, महिला समाज द्वारा चलाये जा रहे शराबबंदी अभियान में पुलिसिया सहयोग किया जाय, जिन आंगनबांडी केंद्रों में सेविका सहायिका का पद रिक्त है वहां अविलंब नियुक्ति की जाय, रसोइयों का मानदेय दस हजार रूपये प्रतिमाह किया जाय, सेविका सहायिका, रसोइया का मानदेय भुगतान नियमित किया जाय तथा इनकी सेवा नियमित की जाय, आंगनबाडी केंद्रो में रेडी टू इट पहुंचाने का यातायाता किराया दिया जाय.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement