Advertisement
गो सेवा से बढ़ कर कुछ नहीं
झुमरीतिलैया : श्री कोडरमा गोशाला समिति के तत्वावधान में चल रहे पांच दिवसीय गोपाष्टमी मेले में दूसरे दिन शहर में गाजे-बाजे व गो माता के साथ शोभायात्रा निकाली गयी. शोभायात्रा शहर के दो हिस्सों में चल रही थी. इसमें लोगों ने अपने सामर्थ्य अनुसार झोली में दान दिया. साथ ही कई गो भक्तों ने गो […]
झुमरीतिलैया : श्री कोडरमा गोशाला समिति के तत्वावधान में चल रहे पांच दिवसीय गोपाष्टमी मेले में दूसरे दिन शहर में गाजे-बाजे व गो माता के साथ शोभायात्रा निकाली गयी. शोभायात्रा शहर के दो हिस्सों में चल रही थी. इसमें लोगों ने अपने सामर्थ्य अनुसार झोली में दान दिया.
साथ ही कई गो भक्तों ने गो माता को गुड़, चोकर व फल भी खिलाया. शोभायात्रा में मेला मंत्री विजय पोद्दार, संरक्षक छोटे लाल सिंह, मुरारी बड़गवे समेत समिति के लोग शामिल थे. शोभायात्रा से समिति को दान स्वरुप 25,208 की धनराशि प्राप्त हुई. मेले मंत्री ने बताया कि अचानक 500 व 1000 के नोट बंद होने की वजह से करीब 25 हजार रुपये का नुकसान समिति को हुआ है. मेले के दूसरे दिन आयोजित समूह नृत्य प्रतियोगिता की मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री अन्नपूर्णा देवी का स्वागत समिति के अध्यक्ष सुरेश जैन ने पुष्प गुच्छ देकर किया. इसके बाद उन्होंने द्वीप प्रज्वलित कर संध्या कार्यक्रम का उदघाटन किया.
मौके पर उन्होंने कहा कि संसार में गो सेवा से बढ़ कर कुछ नहीं है, गो माता की सेवा सभी देवी-देवताओं की सेवा करने के समान है. उन्होंने लोगों से खुल कर समिति को सहयोग करने की अपील की. समूह नृत्य प्रतियोगिता में शामिल किड्स गार्डेन, शिव तारा सरस्वती शिशु मंदिर, मेरेडियन एकेडमी, विक्रमशिला विद्यापीठ के प्रतिभागियों ने एक से बढ़कर एक उत्कृष्ट प्रस्तुति देकर लोगों को अचंभित कर दिया. कार्यक्रम के दौरान विक्रमशिला विद्यापीठ के छात्रों के द्वारा रामायण की प्रस्तुति ने लोगों की खूब तालियां बटोरी. शिव तारा द्वारा वो कृष्ण है… और मेरेडियन एकेडमी के बच्चों के द्वारा प्रतुति की गयी समूह नृत्य गोबिंद बोलो हरी गोपाला बोलो ने भी लोगों को काफी आकर्षित किया. समूह नृत्य प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका राजेश भदानी, विक्की सिंह व गीता सिंह ने निभायी.
निर्णायक मंडली द्वारा विक्रमशिला विद्यापीठ को प्रथम स्थान दिया गया. वहीं मॉडर्न स्कूल को द्वितीय व मेरेडियन एकेडमी के प्रतिभागियों को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. मुख्य अतिथि ने सफल प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया. निर्णायक मंडली को भी मुख्य अतिथि द्वारा प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया. संचालन रितेश लोहानी ने किया. मौके पर समिति के अध्यक्ष सुरेश जैन, संरक्षक श्याम सुंदर सिंघानिया, मधुसूदन दारूका समेत कई लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement