21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्राहक घबरायें नहीं, बैंकों में रहेगी सुरक्षा व्यवस्था

आज से बैंकों में नोट बदलने की प्रक्रिया होगी शुरू, हेल्पडेस्क भी रहेगा कैश बदलने के लिए अलग होगा एक काउंटर, आठ बजे रात तक खुले रहेंगे बैंक कोडरमा बाजार : जिले में गुरुवार को सभी बैंक खुले रहेंगे. इस दिन से पांच सौ व एक हजार के पुराने नोट बदलने की प्रक्रिया शुरू होगी. […]

आज से बैंकों में नोट बदलने की प्रक्रिया होगी शुरू, हेल्पडेस्क भी रहेगा
कैश बदलने के लिए अलग होगा एक काउंटर, आठ बजे रात तक खुले रहेंगे बैंक
कोडरमा बाजार : जिले में गुरुवार को सभी बैंक खुले रहेंगे. इस दिन से पांच सौ व एक हजार के पुराने नोट बदलने की प्रक्रिया शुरू होगी. केंद्र सरकार के फैसले के बाद आमलोगों को परेशानी न हो इसके लिए पुलिस प्रशासन ने पूरी तैयारी की है. बुधवार को इस मामले को लेकर उपायुक्त संजीव कुमार बेसरा की अध्यक्षता में उच्चस्तरीय बैठक हुई. बैठक में उपायुक्त ने बैंक अधिकारियों को स्पष्ट कहा कि बैंक खुलने के बाद आम ग्राहकों को कोई परेशानी का सामना न करना पड़े. इसके लिए समुचित व्यवस्था करें. उन्होंने हर बैंक में ग्राहकों के लिए एक अलग से हेल्प डेस्क बनाने का निर्देश दिया. डीसी ने कहा कि बैंक ग्राहकों को इस बात को लेकर भी जागरूक करें कि उनका करेंसी उन्हीं का रहेगा, सिर्फ इसको बदलना होगा. इसके लिए 50 दिन का समय है.
डीसी ने सभी बैंकों को जागरूकता के लिए बैनर पोस्टर लगाने का भी निर्देश दिया. बैठक में ग्राहकों का पैसा भुगतान करने के लिए अलग से एक काउंटर बनाने को कहा गया है. इस काउंटर पर ग्राहकों के पैसे एक सीमा तक बदले जायेंगे. ग्राहक एक बार में चार हजार रुपये तक के नोट पहचान पत्र के आधार पर बदलवा सकते हैं. इसके अलावा अगले आदेश तक बचत खाते से एक दिन में अधिकतम 10 हजार व सप्ताह में अधिकतम 20 हजार तक निकाल सकेंगे. इसके लिए गुरुवार को रात आठ बजे तक सभी बैंकों को शाखाएं खुला रखने का निर्देश दिया गया है. यही नहीं अगर बैंक में आठ बजे रात के बाद भी ग्राहक रहते हैं, तो उन्हें सेवा देने के लिए कहा गया है.
डीसी ने सभी बीडीओ को एहतियातन बैंकों का बीच-बीच में मानिटरिंग करने का निर्देश दिया है. बैठक में एसपी जी क्रांति कुमार ने बताया कि हर शाखा में पुलिस तैनात रहेगी. उन्होंने सभी बैंकों को कैश लाने व ले जाने के लिए पुलिस को सूचना देने व मदद लेने की अपील की. एसपी ने बताया कि तिलैया, कोडरमा, डोमचांच के बैंक शाखाओं में महिला पुलिस बल की भी तैनाती होगी. यहीं नहीं एक उपभोक्ता के साथ दूसरे अवांछित व्यक्ति का बैंक शाखा में प्रवेश वर्जित होगा. मौके पर डीसी, एसपी के अलावा एलडीएम सुधीर शर्मा, एसडीओ प्रभात कुमार बरदियार, एएसपी मनि लाल मंडल सभी थाना प्रभारी, बैंकों के शाखा प्रबंधक मौजूद थे.
जन-धन खाते में अधिकतम 50 हजार जमा होंगे : बताया गया कि बचत खाते में पैसा जमा करने की कोई सीमा नहीं है. वहीं जन-धन खाते में अधिकतम 50 हजार जमा हो सकेंगे.
परेशानी होने पर कंट्रोल रूम को करें सूचित : बैठक के बाद आयोजित प्रेस वार्ता में उपायुक्त संजीव कुमार बेसरा ने बताया कि लोगों को परेशानी न हो इसके लिए अलग से कंट्रोल रूम बनाया गया. लोग कोई परेशानी होने पर मोबाइल नंबर 9801942033 व फोन नंबर 06534-252685 पर संपर्क कर सकते हैं. कंट्रोल रूम में मैजिस्ट्रेट, पुलिस पदाधिकारी व बैंक के नोडल पदाधिकारी मौजूद रहेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें