गोपाष्टमी मेले में संगीत संध्या का आयोजन
झुमरीतिलैया. पांच दिवसीय गोपाष्टमी मेला के पहले दिन स्थानीय कलाकारों द्वारा संगीत संध्या का आयोजन किया गया. बतौर मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव उपस्थित थी.
मौके पर मंत्री ने कहा कि गाय को हमलोग माता में रूप में पूजा करते हैं. गाय में सभी देवी-देवताओं का वास होता है, इसलिए हमें गो सेवा करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि झारखंड में पंजीकृत सभी गोशालाओं के लिए झारखंड सरकार द्वारा अनुदान दिया जाता है. हमारा प्रयास है कि कोडरमा गोशाला झारखंड में ही नहीं अपितु पूरे भारत में नंबर वन पर आये. जब-जब गोशाला को हमारी सेवा की जरूरत होगी, तब-तब मैं सेवा के लिए तत्पर हूं. डॉ यादव ने मेला को बेहतर तरीके से सजाने के लिए मेला कमेटी की सराहना की. मौके पर समिति के अध्यक्ष सुरेश कुमार जैन, मेला सरक्षक छोटेलाल सिंह, मेला मंत्री विजय कुमार पोद्दार, मधुसूदन दारुका, श्याम सुंदर सिंघानिया, मुरारी कुमार मौजूद थे.
कार्यक्रम के परियोजना निदेशक विपुल चौधरी व मंच संचालक रितेश लोहानी थे. उपस्थित लोगों ने कार्यक्रम का भरपूर आनंद उठाया. गोपाष्टमी मेले के दूसरे दिन सुबह 11 बजे समिति के सदस्यों द्वारा झुमरीतिलैया शहर में गोशाला की झोली निकाली गयी. इसमे गो भक्तों द्वारा श्रद्धा पूर्वक बढ़-चढ़ कर दान दिया गया. झोली यात्रा के दौरान गो माता को सजा कर नगर भ्रमण कराया गया.