Advertisement
नदी व तालाबों में जुटी व्रतियों की भीड़
कोडरमा बाजार : लोक आस्था का चार दिवसीय महापर्व छठ सोमवार सुबह को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य के साथ संपन्न हो गया. इससे पूर्व जिले के विभिन्न छठ घाटों में रविवार की शाम को छठ व्रतियों ने अस्ताचलगामी भगवान सूर्य को पहला अर्घ्य दिया. सोमवार की सुबह उदीयमान सूर्य को अर्घ्य के साथ पर्व शांति […]
कोडरमा बाजार : लोक आस्था का चार दिवसीय महापर्व छठ सोमवार सुबह को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य के साथ संपन्न हो गया. इससे पूर्व जिले के विभिन्न छठ घाटों में रविवार की शाम को छठ व्रतियों ने अस्ताचलगामी भगवान सूर्य को पहला अर्घ्य दिया.
सोमवार की सुबह उदीयमान सूर्य को अर्घ्य के साथ पर्व शांति व सौहार्द्र पूर्ण वातावरण में संपन्न हो गया. छठ को लेकर विभिन्न छठ घाटों मे श्रद्धालुओं की खासी भीड़ देखी गयी. लोगों ने पूरी श्रद्धा व भक्ति के साथ सूर्य उपासना करते हुए भगवान सूर्य को अर्घ्य देते हुए अपने परिवार की सुख समृद्धि की कामना की. शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव ने इस वर्ष खुद छठ व्रत की. उन्होंने अपने परिवार के साथ बरसोतियाबर स्थित अरघौती नदी छठ घाट पर विधि पूर्वक सूर्य उपासना करते हुए अर्घ्य दिया. इधर, झुमरीतिलैया के विभिन्न छठ घाटों धनी सिंह तालाब, इंदरवा छठ तालाब, गुमो आहर, महतो आहर तालाब, पानी टंकी रोड स्थित तालाब, मडुआटांड़, चाराडीह स्थित अन्य जगहों पर स्थित तालाबों में छठ व्रतियों ने भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया. जिला मुख्यालय स्थित राजा तालाब छठ घाट में कई प्रशासनिक पदाधिकारियों/कर्मियों ने भी छठ पूजा कर भगवान सूर्य से मंगल कामना की. पूजा को लेकर जिला मुख्यालय स्थित विभिन्न छठ घाटों को विभिन्न पूजा समितियों के द्वारा आकर्षक रूप से सजाया गया था.
विद्युत की रोशनी से छठ घाट जगमगा रहे थे. जगह-जगह पर बनाये गये तोरण द्वार लोगों को अनायास आकर्षित कर रहे थे. किसी भी आकस्मिक घटना से निबटने के लिए पुलिस प्रशासन की ओर से व्यापक तैयारी की गयी थी. मौके पर एसडीओ प्रभात कुमार बरदियार, एसडीपीओ चंदेश्वर प्रसाद, राज कुमार यादव, संजय सिंह, सुनील यादव, रंजीत राम, अजय पांडेय, विभिन्न वार्डों के पार्षद समेत भारी संख्या में लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement