21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहीदों के नाम पर जले दीप

जयनगर : प्रखंड के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में दीपों का पर्व धूमधाम से मनाया गया. मौके पर बच्चों ने आतिशबाजी की. वहीं बड़ों ने चाइनीज समानों से तौबा किया. दीपावली में मिट्टी के दीये का उपयोग किया गया. इधर, कई जगहों पर लोगों ने दीप तो जलाये मगर दीपावली की शाम शहीदों के नाम किया. […]

जयनगर : प्रखंड के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में दीपों का पर्व धूमधाम से मनाया गया. मौके पर बच्चों ने आतिशबाजी की. वहीं बड़ों ने चाइनीज समानों से तौबा किया. दीपावली में मिट्टी के दीये का उपयोग किया गया. इधर, कई जगहों पर लोगों ने दीप तो जलाये मगर दीपावली की शाम शहीदों के नाम किया.
आदर्श शिशु निकेतन हिरोडीह में कार्यक्रम आयोजित कर देश के वीर शहीदों को याद किया. मौके पर छात्र गणपति कुमार साव, सन्नी मंडल, आशीष, अंकित, करण, राधे, सुदामा, धर्मवीर, सागर, शिबू, सरवेश, सचिन, अमित आदि ने रंगों से भारत का मानचित्र बनाया. अध्यक्षता शिक्षक राम विलास सिंह व संचालन साकेत केशव ने किया. मौके पर प्राचार्य डाॅ बीएनपी वर्णवाल ने कहा कि कतरा-कतरा बह जाये मां तुझको आंच ना आये, सीना मेरा चाहे छलनी हो पर दुश्मन सीमा लांघ नहीं पाये. मौके पर दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गयी. मौके पर प्रधान शिक्षिका सविता वर्णवाल, आशीष कुमार, विकाश शर्मा मौजूद थे. इधर, ककरचोली पंचायत के गम्हरबाद गांव में दीपावली पर एक दीया शहीदों के नाम पर जलाया गया. मौके पर उपस्थित लोगों ने देश के वीर शहीदों को याद करते हुए पाकिस्तान विरोधी नारे लगाये. अध्यक्षता मुखिया प्रतिनिधि ठाकुर विक्रम सिंह व संचालन शुभम सिंह ने किया.
मौके पर अमित सिंह, राजेंद्र सिंह, शंभु सिंह, विशाल सिंह, मनीष सिंह,सुरेंद्र सिंह, संतोष राणा, सौरभ सिंह, सतीश सिंह मौजूद थे. युवा क्लब चुटियारो द्वारा चुटियारों चौक पर शहीदो के नाम पर दीप जलाकर दीपावली मनायी. मौके पर उप प्रमुख बीरेंद्र यादव, मुखिया लक्ष्मण यादव, भाजयुमो नेता चंदन किशोर पांडेय आदि ने शहीदों को याद कर दीप जलाये. मौके पर अरुण सिंह, सुरेश यादव, मीतलाल साव, देव नारायण साव समेत काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें