27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बकाया पैसे नहीं देने पर जीजा ने की थी हत्या

शंकर साव हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, आरोपी जीजा गिरफ्तार पहले मुर्गा खिलाया व शराब पिलायी, फिर टांगी से वार कर मार डाला चंदवारा : बकाया पांच हजार रुपये नहीं देने पर जीजा ने साले की टांगी से वार कर हत्या कर दी. इसके बाद घटनास्थल से फरार होकर पूरे मामले को दूसरा मोड़ […]

शंकर साव हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, आरोपी जीजा गिरफ्तार
पहले मुर्गा खिलाया व शराब पिलायी, फिर टांगी से वार कर मार डाला
चंदवारा : बकाया पांच हजार रुपये नहीं देने पर जीजा ने साले की टांगी से वार कर हत्या कर दी. इसके बाद घटनास्थल से फरार होकर पूरे मामले को दूसरा मोड़ देने का प्रयास किया. पुलिस ने पूरे मामले का दो दिन के अंदर खुलासा करते हुए आरोपी जीजा को साक्ष्य के आधार पर गिरफ्तार कर लिया है.
मामला 20 वर्षीय शंकर साव (पिता- प्रसाद्वी साव) निवासी पत्थलगढ़ा हत्याकांड की है. जानकारी के अनुसार शंकर की हत्या उसके अपने ही जीजा शोभा साव (पिता- स्व रामेश्वर साव), निवासी सरदारोडीह ने की थी. घटना को 25 अक्तूबर को ही अंजाम दिया गया था. पुलिस ने मामले का खुलासा कराने के लिए पहले हजारीबाग से डाग स्क्वायड व बाद में फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट की मदद ली. इसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ.
गिरफ्तार आरोपी शोभा साव ने बताया कि दो साल पूर्व उसके साला शंकर ने डीजे खरीदने के लिए उससे पांच हजार रुपये उधार लिये थे. पिछले छह माह से वह पैसे मांग रहा था, पर शंकर बार-बार उसे टालता रहा. बाद में बात मारपीट व जान मारने की धमकी तक आ गयी.
शंकर हफ्ते में उसके यहां आता था. ऐसे में पहले उसने उसे भरोसा में लिया और फिर 25 अक्तूबर को 11 बजे फोन कर मोटरसाइकिल लेकर महतो आहर के पास बुलाया. करीब तीन बजे शंकर मोटरसाइकिल नंबर जेएच-02एएम-6985 से वहां पहुंचा, तो उसके साथ सूरज राणा भी था. उसने सूरज को वापस भेज देने व तिलैया घूम कर वापस आने की बात कह कर शंकर को साथ ले लिया. इसके बाद वे दोनों जवाहर टॉकीज के पास एक होटल में पहुंचे. वहां नाश्ता किया और फिर बना हुआ चिकन, शराब व पानी की बोतल खरीदी. खरीदने के बाद शंकर को कहा कि चलो कहीं एकांत में जाकर खाते पीते हैं.
इसके बाद चौराही के रास्ते में शंकर को छोड़ दिया और घर से कुछ काम कर के आने की बात कही. इस दौरान उसने शंकर को कहा कि तुम सूरज को बोल दो की तुम्हारी मां को फोन कर देगा कि वह दीदी के यहां पहुंच गया है और रात में यहीं रहेगा. शंकर ने ऐसा ही किया तब तक वह घर से टांगी उठा कर ले आया फिर दोनों चिकन खाने के साथ ही शराब पीये. जब शंकर नशे में आ गया, तो उसके ऊपर टांगी से एक के बाद एक वार कर मार डाला.
डाॅग स्क्वायड की टीम से ली मदद: मामले में सुराग खोजने के लिए पुलिस ने हजारीबाग से डाॅग स्क्वायड की टीम बुलायी. घटनास्थल पर पहुंचे कुत्ते ने पहले वहां शराब की बोतल, पानी की बोतल व अन्य चीज को सुंघा और इसके बाद डेढ़ किलोमीटर दूर शंकर के जीजा के घर पहुंच गया.
इसके बाद पुलिस को जीजा पर शक हुआ और उसका फिंगर प्रिंट लिया गया, तो वह टूट गया. मौके पर एएसपी मनि लाल मंडल ने बताया कि आरोपी ने अपना बयान स्वीकार कर लिया है. इसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि पूरे मामले का खुलासा करने में चंदवारा थाना प्रभारी विनोद कुमार का योगदान सराहनीय रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें