Advertisement
खदान से पांचवें दिन निकाला गया मुंशी का शव
चंदवारा : थाना क्षेत्र के ढाब थाम में संचालित विष्णु खटोल के पत्थर खदान में खनन कार्य के दौरान चाल धंसने से मरे खदान के मुंशी 52 वर्षीय सुरेंद्र यादव (पिता- स्व बनवारी यादव) निवासी दूरोडीह डोमचांच का शव सोमवार सुबह को निकाला जा सका. मुंशी का शव घटना के पांचवें दिन निकला. चार दिनों […]
चंदवारा : थाना क्षेत्र के ढाब थाम में संचालित विष्णु खटोल के पत्थर खदान में खनन कार्य के दौरान चाल धंसने से मरे खदान के मुंशी 52 वर्षीय सुरेंद्र यादव (पिता- स्व बनवारी यादव) निवासी दूरोडीह डोमचांच का शव सोमवार सुबह को निकाला जा सका. मुंशी का शव घटना के पांचवें दिन निकला. चार दिनों तक मृतक के परिजन व पुलिस प्रशासन का पूरा अमला भी परेशान दिखा.
सोमवार को शव निकाले जाने के बाद पुलिस ने शव का अंत्यपरीक्षण करा परिजनों को सौंप दिया. बीते गुरुवार की सुबह खदान में चाल धंसने से पोपलेन मशीन का ऑपरेटर 25 वर्षीय छोटू रविदास (पिता- स्व बद्री रविदास) निवासी खांड़ी ढाब थाम व मुंशी 52 वर्षीय सुरेंद्र यादव (पिता- स्व बनवारी यादव) निवासी दूरोडीह डोमचांच दब गया थे. हादसे में दोनों की मौत हो गयी थी. हादसा खनन कार्य में माइंस सेफ्टी के नियमों का पालन नहीं करने के कारण हुआ था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement