Advertisement
बाजार में अनार व फुलझड़ी की मांग अधिक
दीपावली को लेकर पटाखा बाजार में भी बढ़ी रौनक चाइनीज पटाखे का आर्डर दुकानदारों ने लौटाया झुमरीतिलैया. दीपावाली में एक दिन शेष बचा है. बच्चों को सबसे अधिक पसंद आनेवाले पटाखों की बिक्री बढ़ गयी है. शहर के पटाखा दुकानों पर इन दिनों अच्छी खासी भीड़ दिख रही है. अनार से लेकर फुलझड़ी तो चकरी […]
दीपावली को लेकर पटाखा बाजार में भी बढ़ी रौनक
चाइनीज पटाखे का आर्डर दुकानदारों ने लौटाया
झुमरीतिलैया. दीपावाली में एक दिन शेष बचा है. बच्चों को सबसे अधिक पसंद आनेवाले पटाखों की बिक्री बढ़ गयी है. शहर के पटाखा दुकानों पर इन दिनों अच्छी खासी भीड़ दिख रही है.
अनार से लेकर फुलझड़ी तो चकरी से लेकर बटर फ्लाई पटाखे सभी को अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं. इस बार पड़ोसी देश से विवाद बढ़ने के बाद चाइना से भी तल्खी बढ़ी है, तो इसका असर बाजार पर भी दिख रहा है. इस बार लोग चाइनीज सामान खरीदने से बच रहे हैं. बाजार में स्वदेश निर्मित पटाखों की ही मांग है. कई दुकानदारों ने चाइनीज पटाखों का आर्डर लौटा दिया है. धनतेरस के दिन पटाखा की दुकानों पर भी अच्छी खासी भीड़ दिखी. शहर के स्टेशन रोड में उस्मान भाई 555 थोक व खुदरा पटाखा दुकान संचालित करने वाले उस्मान की मानें तो इस बार स्वदेश निर्मित सामान की मांग अधिक है. इसका असर पटाखा बाजार पर भी दिख रहा है. उन्होंने बताया कि इस बार लोगों में जागरूकता आयी है. उन्होंने बताया कि दुकान में फैंसी स्वदेशी पटाखे उपलब्ध हैं.
बाजार में विभिन्न प्रकार के पटाखे बिक रहे हैं, पर उनके यहां अनार 60 रुपये से लेकर 300 रुपये तक व फुलझड़ी 20 रुपये से लेकर 290 रुपये तक का उपलब्ध है. इसके अलावा चटाई पटाखा 52 रुपये से लेकर 180 रुपये, ज्वाय शॉट 240 रुपये से लेकर 4800 रुपये, रेड केस्को व ग्रीन केस्को 200 से 540 रुपये, चकरी 90 रुपये से लेकर 220 रुपये व बटर फ्लाई पटाखा 900 रुपये तक में उपलब्ध है. उस्मान ने बताया कि लोग पहले की तरह दिवाली पर बम पटाखा छोड़ना पसंद नहीं करते हैं. अब बच्चों की डिमांड भी बदली है. अनार व फुलझड़ी की मांग अधिक है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement