13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीबीआइ जांच की मांग को लेकर निकली न्याय यात्रा

मामला आचार्य कवि कुमार की मौत का कोडरमा. चंदवारा में आरएसएस कार्यकर्ता सह सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के आचार्य कवि कुमार गुप्ता उर्फ सोनू कुमार की मौत का मामला शांत होता नजर नहीं आ रहा है. कवि की हत्या के मामले की सीबीआइ जांच समेत अन्य मांगों को लेकर बुधवार को झुमरीतिलैया में न्याय यात्रा […]

मामला आचार्य कवि कुमार की मौत का
कोडरमा. चंदवारा में आरएसएस कार्यकर्ता सह सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के आचार्य कवि कुमार गुप्ता उर्फ सोनू कुमार की मौत का मामला शांत होता नजर नहीं आ रहा है. कवि की हत्या के मामले की सीबीआइ जांच समेत अन्य मांगों को लेकर बुधवार को झुमरीतिलैया में न्याय यात्रा निकाली गयी. यात्रा शहर के जवाहर टाॅकिज के पास से शुरू होकर ओवरब्रिज होते हुए झंडा चौक पहुंच सभा में तब्दील हो गयी. सभा का संचालन अनिल सिंह ने किया, जबकि न्याय यात्रा की अगुवाई बरही के पूर्व विधायक सह भाजपा नेता उमाशंकर अकेला ने किया.
सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि कवि की हत्या एक सोची समझी साजिश के तहत की गयी और इस पूरे मामले में वहां के मुखिया मो नसीम व पूर्व थाना प्रभारी वकार हुसैन की भूमिका पर सवाल उठे. इसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हो रही है उल्टा पुलिस ने हत्या के बाद रोड जाम करने के आरोप में लोगों पर मामला दर्ज कर लिया. वक्ताओं ने कवि की हत्या के मामले की सीबीआई जांच की मांग की. इससे पहले न्याय यात्रा में शामिल लोग विभिन्न मांगों से संबंधित तख्तियां लेकर चल रहे थे. लोग हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी, सदर अस्पताल में गलत पोस्टमार्टम रिपोर्ट देने वाले डाॅक्टरों पर कार्रवाई की भी मांग उठायी. इसके अलावा परिजनों को न्याय, मुआवजा देने की मांग की गयी. न्याय यात्रा में मृतक कवि के परिजनों के साथ ही भारी संख्या में ग्रामीण शामिल थे.
एसपी ने जारी की अपील: इधर, इन दिनों सोशल मीडिया पर अफवाहों का बाजार गर्म है. इसको देखते हुए पुलिस अधीक्षक जी क्रांति कुमार ने एक अपील के साथ ही चेतावनी जारी की है. इसमें उन्होंने कहा है कि कोई भी व्यक्ति अगर सोशल मीडिया या व्हाट्सएप ग्रुप में किसी भी प्रकार का ऐसा मैसेज भेजता हो, जिससे किसी भी समाज के धार्मिक भावना को ठेस पहुंचे तो वैसे लोगों पर आइटी एक्ट के तहत कानूनी कार्रवाई की जायेगी. खासकर दशहरा व मुहर्रम त्योहार पर लोग सतर्कता बरतें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें