प्रतिनिधि कोडरमा बाजार. भाजपा विधायक डॉ. नीरा यादव ने बुधवार को अपने आवास पर प्रेस वार्ता कर एक वर्ष की उपलब्धियों का विवरण दिया. उन्होंने कहा कि अथक प्रयासों का परिणाम है कि कोडरमा से सटे फुलवरिया गांव में आज़ादी के बाद पहली बार बिजली पहुंची. ग्रामीण सड़कों, पेयजल और नागरिक सुविधाओं के कई कार्यों को स्वीकृति मिली और उन्हें धरातल पर उतारा जा रहा है. उन्होंने स्पष्ट किया कि विधानसभा क्षेत्र के हर गांव पंचायत में विकास कार्य करना उनकी प्राथमिकता है.
विधानसभा के शीतकालीन सत्र में उन्होंने जेटेट परीक्षा आयोजित करने, डोमचांच नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड 5 को हटाने, जेएसएमडीसी कर्मियों के नियमितीकरण और ऑनलाइन ठगी जैसे मुद्दों को प्रमुखता से उठाया. उन्होंने आरोप लगाया कि न्यायालय के आदेश के बावजूद निगम के छह कर्मियों को नियमितीकरण का लाभ नहीं दिया गया. साथ ही कहा कि सत्र को छोटा रखकर विपक्ष की आवाज दबाने की कोशिश की गयी.
डॉ. यादव ने राज्य सरकार पर भ्रष्टाचार और लूट-खसोट को प्राथमिकता देने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि अंचलों में दिन में कोई काम नहीं होता, बल्कि रात के अंधेरे में होता है. उन्होंने घोषणा की कि नए साल में कोडरमा में इंजीनियरिंग कॉलेज शुरू होगा और मेडिकल कॉलेज निर्माण को गति मिलेगी. नगर पंचायतों में 4.75 करोड़ रुपये से अधिक राशि हाईमास्ट लाइट पर खर्च करने को उन्होंने लूट-खसोट बताया.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है