15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कोडरमा के लिए बड़े बदलाव का वाहक बनेगा 2026

र्ष 2025 बीत गया. इस वर्ष कुछ उम्मीदें पूरी हुईं, पर कुछ बड़ी विकास परियोजनाओं का काम पूरा नहीं हो सका, पर नया वर्ष 2026 कोडरमा के इतिहास में बड़े बदलाव का वाहक बन सकता है.

विकास,

कोडरमा : वर्ष 2025 बीत गया. इस वर्ष कुछ उम्मीदें पूरी हुईं, पर कुछ बड़ी विकास परियोजनाओं का काम पूरा नहीं हो सका, पर नया वर्ष 2026 कोडरमा के इतिहास में बड़े बदलाव का वाहक बन सकता है. अगर सबकुछ ठीक ठाक रहा तो जिले में कई बड़ी विकास की परियोजनाएं पूरी तरह धरातल पर उतर सकती हैं और इसका सीधा लाभ आम जनता को मिलेगा.

—————–

कोडरमा जंक्शन का नया भवन जनता को होगा समर्पित

वैसे तो ग्रैंड कोड रेल लाइन पर स्थित कोडरमा स्टेशन की पहचान पुरानी है, पर हाल के वर्षों में रेल नेटवर्क मजबूत हुआ है तो इस बदलाव का असर कोडरमा में भी दिख रहा है़ यात्रियों की बढ़ती संख्या के साथ कोडरमा जंक्शन की सुंदरता व अन्य सुविधाओं में लगातार बढ़ोतरी हो रही है़ सबसे बड़ी बात है कि कोडरमा स्टेशन के पूर्वी छोर पर रेलवे का नया जी-3 भवन लगभग बनकर तैयार है़ इसकी शुरुआत इस वर्ष होना तय है. करीब 42 करोड़़ रुपये की लागत से एयरपोर्ट मॉडल पर बना नया स्टेशन भवन पूरी तरह हाइटेक होगा.

मरकच्चो में तैयार हो रहा है 100 बेड का प्री फेब्रिकेटेड फील्ड हॉस्पीटल

जिले में स्वास्थ्य के क्षेत्र में कई काम हो रहे हैं, पर ग्रामीण इलाके में स्वास्थ्य व्यवस्था को मजबूती देने के लिए मरकच्चो के भोजपुर में 100 बेड का प्री फेब्रिकेटेड फील्ड हॉस्पीटल तैयार हो रहा है. करीब 7.50 करोड़ की लागत से बनने वाले इस अस्पताल का निर्माण कार्य करीब 80 फीसदी पूरा हो चुका है. मेसर्स हाईटेन कंस्ट्रक्शन कंपनी इसका निर्माण कर रही है. इस अस्पताल के बनने से मरकच्चो व आसपास के इलाके के लोगों को सीधे तौर पर लाभ मिलेगा.

करमा में तैयार होगा बीएससी नर्सिंग कॉलेज

स्वास्थ्य के क्षेत्र में जिले में अन्य कई कार्य भी वर्ष 2026 में पूरे हो सकते हैं. इसमें मुख्य रूप से करमा में बन रहा बीएससी नर्सिंग कॉलेज है. यहां करीब 19 करोड़ रुपये की लागत से हॉस्टल ब्लॉक के साथ नर्सिंग कॉलेज का निर्माण कार्य करीब 50 फीसदी पूरा हो चुका है. निर्माण करा रही कंपनी मां विंध्यवासिनी इंटरप्राइजेज रांची को वर्ष 2026 में इसे पूरा कर हैंडओवर करने का आदेश दिया गया है. इसके अलावा डिस्ट्रिक्ट अर्ली इंटरवेशन सेंटर का निर्माण भी प्रगति पर है. करीब 2.5 करोड़ रुपये की लागत से इसका निर्माण किया जा रहा है. इसका कार्य भी 55 फीसदी पूरा हो चुका है.

किसानों को मिलेगा 5000 मिट्रिक टन क्षमता का कोल्ड स्टोरेज

कोडरमा में कृषि के क्षेत्र में भी वर्ष 2026 खास होने वाला है. कृषि उपज को सही से रखने की कमी का सामना कर रहे किसानों को इस वर्ष बड़ा तोहफा मिल सकता है. डोमचांच प्रखंड के पुरनाडीह फुलवरिया में कृषि सहकारिता एवं पशुपालन विभाग द्वारा करीब 12 करोड़ रुपये की लागत से 5000 मिट्रिक टन क्षमता वाला कोल्ड स्टोरेज तैयार किया जा रहा है. इसका निर्माण करीब 80 फीसदी पूरा हो चुका है.

खेल मैदान के साथ शहर में बढ़ेगी पार्कों की संख्या

नए साल में जिले के लोगों को मनोरंजन के क्षेत्र में भी नया तोहफा मिलेगा. आने वाले 26 जनवरी को झुमरीतिलैया के गुमो स्थित खेल मैदान का उद्घाटन करने की तैयारी है. यहां करीब 5 एकड़ भूमि में 1 करोड़ रुपये की लागत से खेल मैदान का निर्माण किया जा रहा है. इसमें हाई मास्ट लाइट, चेंजिंग रूम, स्टेज, गैलरी और सुंदर घास की व्यवस्था की जा रही है. गुमो में खेल मैदान के ठीक समीप 5 एकड़ भूमि में करीब 1.5 करोड़ रुपये की लागत से एक आधुनिक पार्क का निर्माण किया जा रहा है. वहीं मडुआटांड में 1 एकड़ भूमि पर 1 करोड़ 27 लाख रुपये की लागत से गोवर्धन पार्क का निर्माण कार्य भी तेजी से चल रहा है. यह पार्क मार्च 2026 तक बनकर तैयार हो जायेगा.

——————

पर्यटन विकास से लेकर नागरिक सुविधाओं में होगी बढ़ोतरी : डीसी

कोडरमा के डीसी ऋतुराज ने बताया कि नए वर्ष 2026 में शिक्षा-स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम करने के साथ पर्यटन विकास, नागरिक सुविधाओं में विस्तार आदि पर फोकस किया जायेगा. डीसी ने बताया कि तिलैया में चंदवारा के पास व डोमचांच के सीएम हाई स्कूल मैदान के पास दो बस स्टैंड बनाने की योजना है. इस पर नये साल में कार्य शुरू करने का प्रयास रहेगा. इसके अलावा जिले के चार प्रखंडों सतगावां, डोमचांच, चंदवारा व मरकच्चो में खेल मैदान का निर्माण होगा. पर्यटन विकास के क्षेत्र में कार्य करते हुए उरवां के पास अन्य योजनाओं को धरातल पर उतारा जायेगा. झील रेस्टोरेंट का विस्तार किया जायेगा. स्वास्थ्य के क्षेत्र में डोमचांच रेफरल अस्पताल व चंदवारा पीएचसी के नए भवन की शुरुआत होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel