झुमरीतिलैया. नव वर्ष के आगमन को लेकर युवाओं में जबरदस्त उत्साह और ऊर्जा देखने को मिल रही है. बीते साल के अनुभवों से सीख लेते हुए युवा वर्ग नए साल का स्वागत नई उम्मीदों, नए लक्ष्यों और नई ऊंचाइयों को छूने के संकल्प के साथ कर रहा है. युवाओं का मानना है कि नया साल सिर्फ तारीख बदलने का नहीं, बल्कि खुद को बेहतर बनाने का अवसर है.——————- नया साल मेरे लिए नई शुरुआत है. इस साल मैं अपनी पढ़ाई पर पूरा फोकस करूंगा और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी को और मजबूत बनाऊंगा. ——सौरभ सिन्हा, कॉलेज छात्र 2026 में मेरा लक्ष्य अपने पिता के व्यापार को आगे बढ़ाना और ज्यादा युवाओं को रोजगार देना है. नया साल नई सोच और नए अवसर लेकर आता है. मैं इस नए साल में अपने पिता के व्यापार को नई ऊंचाईयों में ले जाऊंगा. ——–आशीष कुमार, युवा उद्यमी नया साल मेरे लिए प्रोफेशनल ग्रोथ का साल होगा. मैं अपनी स्किल्स को अपग्रेड करने और कंपनी में बेहतर प्रदर्शन करने का संकल्प ले रहा हूं, ताकि करियर में आगे बढ़ सकूं. ———सुमित कुमार, प्राइवेट कंपनी में कार्यरत 2026 में मैं काम के साथ-साथ खुद के लिए भी समय निकालना चाहता हूं. बेहतर परफॉर्मेंस, नई जिम्मेदारियां और सकारात्मक सोच के साथ नए साल की शुरुआत कर रहा हूं. ———–प्रमोद कुमार, मल्टीनेशनल प्राइवेट कंपनी में कार्यरत
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

