15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कार व स्कूटी में टक्कर, दो घायल

थाना क्षेत्र के बाइपास रोड में बुधवार को शिव गुरु हॉस्पिटल के सामने कार और स्कूटी की आमने-सामने टक्कर में स्कूटी सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये.

झुमरीतिलैया . थाना क्षेत्र के बाइपास रोड में बुधवार को शिव गुरु हॉस्पिटल के सामने कार और स्कूटी की आमने-सामने टक्कर में स्कूटी सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों की पहचान अड्डी बंगला निवासी अमित और आयुष के रूप में की गई है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोनों वाहन तेज रफ्तार में थे. इसी दौरान कार और स्कूटी की आमने सामने जोरदार टक्कर हो गयी. टक्कर इतनी तेज थी कि स्कूटी सवार युवक सड़क पर गिर पड़े, जबकि कार और स्कूटी दोनों को काफी नुकसान पहुंचा. घटना के बाद आसपास के लोगों ने तुरंत घायलों की मदद की और उन्हें नजदीकी निजी क्लीनिक में भर्ती कराया, जहां दोनों का इलाज किया गया.

सतगावां में बेहतर करने वालों को मिला सम्मान

सतगावां. राष्ट्रीय झारखंड सेवा संस्थान के द्वारा बिरसा मुंडा एक्सीलेंस अवॉर्ड के तहत सम्मान समारोह का आयोजन पहलवान आश्रम भखरा में किया गया. जेएसएससी सीजीएल उत्तीर्ण कर कल्याण पदाधिकारी बने रवि कुमार, एसओ बने रितेश कुमार व बीएसएफ का प्रशिक्षण पूरा कर फौजी बनी सपना सिंह को संस्थान की ओर से सम्मानित किया गया. साथ ही परिजनों को भी सम्मान दिया गया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मौजूद विधायक प्रतिनिधि धनंजय यादव ने कहा कि क्षेत्र के बच्चों का उत्साह बढ़ाने के लिए संस्थान 25 वर्षों से बेहतर कार्य कर रही है, संस्थान के कोषाध्यक्ष विजय कुमार ने कहा कि शिक्षा स्वास्थ्य के क्षेत्र में हम लगातार काम कर रहे हैं. कार्यक्रम में अंकित कुमार पीएचईडी स्कॉलर अमेरिका, पिंटू सिंह, शबनम मानसी आदि ने भी अपने विचार रखे. मौके पर राजाबर के बच्चों के बीच शैक्षणिक सामग्री साइकिल, बैग, कॉपी, इमरजेंसी लाइट आदि का वितरण किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में कार्यक्रम प्रभारी निर्भय कुल, सुरेश राय, विनोद कुमार सुजीत कुमार आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा. कार्यक्रम के अंत में रानी कुमारी, रूपन राय, लक्ष्मी कुमारी, माजदा खातुन, साजन कुमारी, खुशबू कुमारी, राखी कुमारी, राजकुमारी को साइकिल दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel