मरकच्चो : प्रखंड मुख्यालय स्थित सांस्कृतिक भवन में खाद्य सार्वजनिक व उपभोक्ता मामले विभाग द्वारा इपोस के माध्यम से खाद्यान्न वितरण करने को लेकर जन वितरण प्रणाली दुकानदारों के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला शुक्रवार से शुरू हुआ. इसका उदघाटन जिला आपूर्ति पदाधिकारी रवींद्र कुमार सिंह, प्रमुख सावित्री देवी, जिप सदस्य राजकुमार यादव, कैलाश यादव व बीडीओ ज्ञान मनी एक्का ने संयुक्त रूप से किया.
कार्यशाला में पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों द्वारा उपस्थित डीलरों व महिला मंडल के सदस्यों के बीच इपोस मशीन का वितरण किया गया. जिला से आये सूचना पदाधिकारी सुभाष कुमार यादव ने उपस्थित डीलरों को इपोस मशीन चलाने की जानकारी देते हुए बताया कि जिन लोगों के राशन कार्ड आधार नंबर से जुड़े हुए हैं, वहीं लोग अपना राशन डीलर से उठा पायेगे. डीसीओ श्री सिंह ने कहा कि इपोस के माध्यम से राशन वितरण होने से पूरी पारदर्शिता होगी.
कहा कि हर गरीब का नाम व आधार कार्ड राशन कार्ड से जुटेगा. साथ ही कई संपन्न लोगों द्वारा धोखे से अपना राशन कार्ड बना लिया है. उन पर विभाग एफआइआर करेगा तथा उनके द्वार पर मैं गरीब का राशन खाता हूं लिखा हुआ पंपलेट साटा जायेगा. उन्होंने कहा कि जब तक वास्तविक गरीबों के अंतिम व्यक्ति को राशन कार्ड नहीं मिल जाता, विभाग चुप नहीं बैठेगा. मौके पर मुखिया विजय सिंह, मुखिया प्रतिनिधि विजय यादव, डीलर सिकंदर राम, मिन्हाज आलम, सुनील सिंह, युगेश्वर मोदी, मनोज पांडेय, भूषण मोदी समेत दर्जनों डीलर व महिला मंडल की डीलर सदस्य उपस्थित थे.