9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वज्रपात से एक की मौत, कई घर गिरे

मरकच्चो/जयनगर : जिले में पिछले तीन दिन से हो रही लगातार बारिश से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. अधिकतर मुख्य सड़कों के साथ चौक-चौराहों पर जल-जमाव ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. जहां लोग जरूरी काम से भी बाहर नहीं निकल पा रहे हैं, वहीं लोग अधिक बारिश को खेती के लिए नुकसान […]

मरकच्चो/जयनगर : जिले में पिछले तीन दिन से हो रही लगातार बारिश से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. अधिकतर मुख्य सड़कों के साथ चौक-चौराहों पर जल-जमाव ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है.
जहां लोग जरूरी काम से भी बाहर नहीं निकल पा रहे हैं, वहीं लोग अधिक बारिश को खेती के लिए नुकसान बता रहे हैं. जानकारों की मानें, तो धान व अन्य फसल के लिए जितनी बारिश अभी होनी चाहिए थी वह पर्याप्त हो गयी है. अगर बारिश का सिलसिला जारी रहा, तो फसल को नुकसान पहुंच सकता है. इधर, लगातार बारिश में कई कच्चे मकान भी गिर रहे हैं.
मरकच्चो प्रखंड में जहां कई कच्चा मकान गिरने की सूचना है, वहीं जयनगर प्रखंड में बारिश के दौरान वज्रपात से एक व्यक्ति की मौत हो गयी है. मरकच्चो दक्षिणी पंचायत के भगवतीडीह निवासी पूजा देवी (पति- अरुण गिरी) का खपरैल मकान बरसात में गिर कर ध्वस्त हो गया है. पूजा देवी ने बताया कि घर गिर जाने से उन्हें अब रहने की समस्या उत्पन्न हो गयी है. उन्होंने प्रखंड प्रशासन से मुआवजे की मांग की है. इसके अलावा मरकच्चो मध्य पंचायत के बड़ा अखाड़ा निवासी हरिहर वर्णवाल का खपरैल घर भारी बारिश में गिर गया है. तेलोडीह पंचायत के नयीटांड़ निवासी राजेंद्र राम का खपरैल मकान भी लगातार बारिश के कारण गिर कर ध्वस्त हो गया. इसके अलावा क्षेत्र के कई गांवों से मिट्टी से बने घरों के गिरने जाने की सूचना है. पीड़ित परिवारों ने प्रखंड प्रशासन से मुआवजे की मांग की है.
जिले के जयनगर प्रखंड के बदुलिया में बुधवार को हुई वज्रपात में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक की पहचान 45 वर्षीय बदुलिया निवासी अयूब अंसारी के रूप में हुई है. बताया जाता है कि अयूब खेती में पानी काटने के लिए जा रहा था. इस दौरान हुई वज्रपात की चपेट में वह आ गया और गंभीर रूप से घायल अवस्था में लोग उसे इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जयनगर ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी.
डोमचांच में बारिश से गिरा घर : डोमचांच. प्रखंड के डोमचांच दक्षिणी पंचायत स्थित मंझलीटांड़ में बारिश के कारण एक कच्चा मकान गिर गया. लगातार हो रही बारिश की वजह से वीरेंद्र कुमार राम (पिता- बाबूलाल राम) का कच्चा मकान गिरा. पीड़ित परिवार ने प्रखंड प्रशासन से मदद की गुहार लगायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें