Advertisement
शराबबंदी की मांग पर महिलाओं ने निकाली रैली
मरकच्चो : प्रखंड मुख्यालय से सटे गांव जामू में शराबबंदी को लेकर बुधवार की शाम महिला मंडल के सदस्यों ने रैली निकाल शराब पीने, बेचने व बनाने वालों के विरुद्ध नारेबाजी की. इसके पूर्व महिलाओं ने जामू स्थित दुर्गा मंदिर के प्रांगण में थाना प्रभारी अरुण कुमार, जिप अध्यक्ष कैलाश यादव, स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि चंद्रिका […]
मरकच्चो : प्रखंड मुख्यालय से सटे गांव जामू में शराबबंदी को लेकर बुधवार की शाम महिला मंडल के सदस्यों ने रैली निकाल शराब पीने, बेचने व बनाने वालों के विरुद्ध नारेबाजी की. इसके पूर्व महिलाओं ने जामू स्थित दुर्गा मंदिर के प्रांगण में थाना प्रभारी अरुण कुमार, जिप अध्यक्ष कैलाश यादव, स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि चंद्रिका प्रसाद, रवींद्र कुमार की उपस्थिति में बैठक की.
बैठक में जामू महिला मंडल की अध्यक्ष कौशल्या देवी ने कहा कि उत्क्रमित उवि जामू के बगल में चल रहे सरकारी शराब दुकान से विद्यालय में पढ़ रहे छात्र-छात्राओं पर इसका असर पड़ रहा है. विद्यालय पहुंचने के बाद विद्यार्थियों को सबसे पहले विद्यालय परिसर में शराबियों द्वारा जहां-तहां फेंके गये शराब की खाली बोतलें और देसी शराब के खाली पाउचों को उठा कर विद्यालय प्रांगण की साफ-सफाई करनी पड़ रही है. फलस्वरूप बच्चों का मन भी खिन्न रहता है. शराब की दुकान बगल में होने के कारण विद्यालय बंद होने के बाद शराब लेकर शराबी विद्यालय परिसर व बरामदे में बैठ कर शराब पीते हैं. और जाते -जाते शराब की खाली बोतलें व पाउच विद्यालय परिसर में छोड़ जाते हैं.
इसकी लिखित सूचना जिले के उपायुक्त महोदय व स्थानीय विधायक सह माननीय शिक्षा मंत्री को भी पूर्व दी गयी है. परंतु अब तक किसी तरह कार्रवाई नहीं हुई. कई महिलाओं ने कहा कि वे रैली व जुलूस के माध्यम से बार-बार शराबियों व शराब बेचनेवाले को जागरूक करने के अलावा चेतावनी भी दे रहे हैं. लेकिन प्रशासनिक सहयोग नहीं मिलने के कारण महिलाओं का प्रयास सफल नहीं हो पा रहा है. जबकि शराब से लगातार घरेलू हिंसा बढ़ रही है. गरीब व मध्यम वर्ग के परिवार इसमें डूब कर बरबाद हो रहे हैं.
मौके पर महिला मंडल की अध्यक्ष कौशल्या देवी, पंसस मंजु देवी, रेखा देवी, प्रीति देवी, देवंती देवी, शकुंतला देवी, अनिता देवी, गीता देवी समेत दर्जनों सामाजिक कार्यकर्ता व महिला मंडल की सदस्य उपस्थित थीं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement