Advertisement
गरहाई में योग शिविर का समापन
कोडरमा : पतंजलि योग समिति व भारत स्वाभिमान न्यास के तत्वावधान में लरियाडीह पंचायत अंतर्गत गरहाई मे चल रहा पांच दिवसीय नि:शुल्क योग शिविर संपन्न हुआ. मौके पर झारखंड युवा महिला प्रभारी सुषमा सुमन ने कहा कि 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर होनेवाले कार्यक्रम की तैयारी छह माह से चल रही है. लगभग […]
कोडरमा : पतंजलि योग समिति व भारत स्वाभिमान न्यास के तत्वावधान में लरियाडीह पंचायत अंतर्गत गरहाई मे चल रहा पांच दिवसीय नि:शुल्क योग शिविर संपन्न हुआ. मौके पर झारखंड युवा महिला प्रभारी सुषमा सुमन ने कहा कि 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर होनेवाले कार्यक्रम की तैयारी छह माह से चल रही है. लगभग 50 गांवों में योग शिविर लगाकर 50 हजार लोगो को निमंत्रण दिया है.
ग्रामीणों ने कहा कि सुषमा सुमन व प्रदीप कुमार सुमन द्वारा गांव-गांव जाकर लोगों को योग के प्रति जागरूक करना सराहनीय कार्य है. मौके पर प्रयाग यादव, लालो यादव, विनय यादव, बासो देवी, राजू यादव, विकास राणा, योगी राज कुमार, संध्या कुमारी, ममता कुमारी समेत कई मौजूद थे.
जेजे कॉलेज में योग प्रशिक्षण 21 को
योग दिवस पर 21 जून को जेजे कॉलेज में योग प्रशिक्षण शिविर का सुबह आठ बजे से आयोजन किया गया है. इसमें योग प्रशिक्षक सुरेश जी, सुषमा सुमन, प्रदीप कुमार सुमन तथा अन्य लोग प्रशिक्षक भाग लेंगे. कॉलेज के प्राचार्य डाॅ युगल किशोर प्रसाद ने छात्र-छात्राओं व अभिभावकों से योग प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने की अपील की है.
भाकपा जिप की बैठक आज
कोडरमा. भाकपा जिला परिषद की बैठक 20 जून को 11 बजे से समारोह हॉल झुमरीतिलैया में होगी. यह जानकारी देते हुए भाकपा सहायक जिला मंत्री प्रकाश रजक ने बताया कि बैठक में संगठन व आगामी आंदोलन पर विचार-विमर्श होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement