22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नियमित योग करें, निरोग रहें

जयनगर : आदर्श शिशु निकेतन हिरोडीह में पतंजलि योग समिति के तत्वावधान में पांच दिवसीय नि:शुल्क योग शिविर शुरू हुआ. इसका उदघाटन स्कूल के प्राचार्य सह शिक्षाविद डाॅ बीएनपी वर्णवाल व सविता कुमारी वर्णवाल ने किया. मौके पर उन्होंने कहा कि योग का महत्व प्राचीन काल से है. उस काल में भी ऋषि मुनि योग […]

जयनगर : आदर्श शिशु निकेतन हिरोडीह में पतंजलि योग समिति के तत्वावधान में पांच दिवसीय नि:शुल्क योग शिविर शुरू हुआ. इसका उदघाटन स्कूल के प्राचार्य सह शिक्षाविद डाॅ बीएनपी वर्णवाल व सविता कुमारी वर्णवाल ने किया. मौके पर उन्होंने कहा कि योग का महत्व प्राचीन काल से है.
उस काल में भी ऋषि मुनि योग करते थे आज लोग कई ऐसी बीमारियो से ग्रसित है, जिसका इलाज सिर्फ योग है. उन्होंने कहा कि नियमित योग करें व निरोग रहें. शिक्षिका चंद्रलता वर्णवाल ने कहा कि स्वस्थ्य जीवन जीने के लिए नियमित योग करना जरूरी है. मौके पर उन्होंने योग, प्राणायाम, अनुलोम विलोम, कपालभाती आदि के महत्व पर प्रकाश डाला. शिविर का समापन शुक्रवार होगा. शिविर में साकेत केशव, रामविलास सिंह, सिंकी कुमारी, संजु कुमारी, प्रियंका कुमारी सहित विद्यालय के बच्चे मौजूद थे.
डुमरडीहा में योग शिविर संपन्न: कोडरमा प्रखंड अंतर्गत डुमरडीहा गांव में आयोजित पांच दिवसीय योग शिविर हवन के साथ सोमवार को संपन्न हुआ. समापन पर लोगों ने नियमित योग करने का संकल्प लिया. हवन व योग झारखंड राज्य युवा महिला प्रभारी सुषमा सुमन की देख-रेख में संपन्न हुआ.
संचालन प्रदीप सुमन ने किया. मौके पर दो योग शिक्षक राजेश यादव व उदय राणा बनाये गये. इसके बाद ग्राम समिति बनायी गयी. इसके प्रभारी परमेश्वर राणा, किसान प्रभारी रूपलाल राणा, महिला प्रभारी अंजु देवी, युवा प्रभारी अर्जुन राणा, कार्यकारिणी सदस्य मंसूर अली, नंद यादव आदि बनाये गये. अलग शिविर 10 मई से बलगढा गांव में आयोजित किया जायेगा.
इसको लेकर विधानसभा प्रभारी प्रदीप कुमार सुमन की उपस्थिति में बैठक हुई. अध्यक्षता जीवलाल राणा ने की. मौके पर सुरेंद्र यादव, बसंत राणा, विनोद कुमार वर्णवाल, राजेंद्र पासवान, चेतलाल पांडेय, रूपलाल यादव, महावीर मोदी, मिथलेश वर्मा, सुरेश कुमार, धानेश्वर यादव, महावीर यादव, अजीत कुमार मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें