जयनगर : प्रखंड के धनबाद-गया रेलखंड स्थित सरमाटांड स्टेशन पर संयुक्त संघर्ष मोरचा के तत्वावधान में विभिन्न रेल समस्याओं को लेकर एक दिवसीय धरना दिया गया. धरना की अध्यक्षता मोरचा के संयोजक रामेश्वर प्रसाद यादव ने की व संचालन रघुनंदन यादव ने किया.
धरना को संबोधित करते हुए जिप सदस्य सह माले नेता बासुदेव यादव ने कहा कि वर्षो पूर्व इस स्टेशन पर जम्मूतवी सियालदह एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव था, मगर रेलवे ने उक्त ट्रेन को छीन लिया. उन्होंने कहा कि आजादी के 65 वर्ष बाद भी ग्रेंड कोड रेलवे लाइन स्थित स्टेशनों पर सुविधाओं का घोर अभाव है. वर्षो से यहां एक अतिरिक्त सवारी गाड़ी, यात्री प्रतीक्षालय, प्लेटफार्म ऊंचाई, ओवरब्रिज आदि की मांग की जा रही है, मगर रेल प्रशासन कान में तेल डालकर सोये हुए है.
मुखिया श्यामसुंदर यादव व खगेंद्र राम ने कहा कि यात्री सुविधाओं को लेकर लगातार आंदोलन के बावजूद रेल प्रशासन के कानों में जूं नहीं रेंग रहा है. वहीं युवा नेता देवनारायण यादव ने आरपीएफ को चेतावनी देते हुए कहा कि इस स्टेशन पर कोयला का काला कारोबार बंद किया जाये. उन्होंने कहा कि जहां भी आरपीएफ होती है वहीं कोयले की चोरी होती है.
सभा को विनोद यादव, सीताराम यादव, मुन्ना यादव, चंद्रदेव सिंह, शत्रुधन सिंह आदि ने संबोधित किया. मौके पर सुरेंद्र यादव, संजय मोदी, राजेंद्र चौधरी, सुरेश यादव, डा. रामकृष्ण यादव, गौरीशंकर वर्णवाल, थाना प्रभारी अशोक सिंह, आरपीएफ इंस्पेक्टर टीसी अहमद मौजूद थे.
मोरचा की मांगें
– धनबाद गया रेलखंड पर एक और सवारी गाड़ी चलाई जाये.
– सियालदह जम्मूतवी का फिर से सरमाटांड स्टेशन पर ठहराव दिया जाये.
– धनबाद लुधियाना एक्सप्रेस ट्रेन का सरमाटांड में ठहराव दिया जाये.
– कोडरमा नावाडीह पैसेंजर गोमो तक चलायी जाये.
– रांची पटना एक्स. का सरमाटांड में ठहराव दिया जाये.
– सरमाटांड स्टेशन पर ओवरब्रिज, प्लेटफार्म व प्रतीक्षालय का निर्माण कराया जाये.
– ककरचोली सिमाना में रेलवे फाटक की व्यवस्था की जाये.