16कोडपी3 रेलवे की नई योजनाएं 16कोडपी4 रेलवे की पुलजहां. प्रतिनिधि, झुमरीतिलैया रेलयात्रियों की सुरक्षा और सुगम आवागमन की दिशा में धनबाद रेल मंडल लगातार ठोस कदम उठा रहा है. रेल यात्रियों को निर्बाध, सुरक्षित और समयबद्ध यात्रा का अनुभव मिले, इसके लिए रेलवे प्रशासन एलएचएस (भूमिगत समपार पथ), आरयूबी (रेलवे अंडरपास) और आरओबी (रेलवे ओवरब्रिज) जैसी संरचनाओं का निर्माण कर रहा है. ये निर्माण कार्य सिर्फ यात्रियों ही नहीं, सड़क मार्ग से आवागमन करने वाले लोगों के लिए भी बेहद राहतदायक सिद्ध हो रहे हैं. धनबाद मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक एवं वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी मोहम्मद इकबाल ने जानकारी दी कि वर्ष 2014 से अब तक मंडल में 98 एलएचएस/आरयूबी बनाये जा चुके हैं, जबकि 53 एलएचएस और 24 आरओबी की नई स्वीकृति मिल चुकी है. सड़क और रेल यातायात के बीच बना मजबूत पुलजहां आरओबी यानी रेलवे ओवरब्रिज, ट्रेनों के ऊपर से सड़क मार्ग उपलब्ध कराता है. वहीं आरयूबी यानी रेलवे अंडरब्रिज ट्रैक के नीचे से सड़क यातायात को बहाल करता है. इससे न केवल ट्रेनों की आवाजाही तेज और सुरक्षित होती है, बल्कि सड़क यातायात भी बाधित नहीं होता है. मॉनसून के दौरान कुछ आरयूबी में जलजमाव की समस्या देखी गई है. इस पर रेलवे पूरी गंभीरता से काम कर रहा है. जलनिकासी के लिए नालियों (ड्रेन) का निर्माण, कवर शेड की व्यवस्था, 24 घंटे निगरानी के लिए कर्मचारियों की तैनाती और पंप के माध्यम से पानी निकासी जैसे उपाय अपनाए जा रहे हैं, ताकि यातायात पूरी तरह निर्बाध बना रहे. यात्रा भी सुगम, सुरक्षा भी सुनिश्चित रेलवे का यह बुनियादी ढांचा न केवल ट्रेनों की नियमितता सुनिश्चित करता है, बल्कि दुर्घटनाओं की संभावना को भी काफी हद तक कम करता है. एलएचएस और आरयूबी के माध्यम से सड़क उपयोगकर्ताओं को बार-बार फाटक बंद होने की झंझट से मुक्ति मिलती है, जिससे प्रतीक्षा समय कम होता है और समय की बचत होती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है