झारखंड में हरियाली व खुशहाली आयेगी : अमित झारखंड की स्थानीयता परिभाषित होने पर लोगों ने दी मिली-जुली प्रतिक्रिया 8कोडपी11. झामुमो जिलाध्यक्ष श्यामकिशोर सिंह.8कोडपी12. पूर्व विधायक अमित कुमार यादव.8कोडपी13. विधायक प्रतिनिधि दामोदर यादव. 8कोडपी14. युवा नेता उमेश यादव.8कोडपी15. अर्जुन चौधरी.8कोडपी16. बुलाकी यादव.8कोडपी17. अरुण कुमार यादव.जययनगर. झारखंड राज्य गठन के 16 वर्ष बाद रघुवर सरकार द्वारा स्थानीयता को परिभाषित किया है. जबकि कांग्रेस, झामुमो, राजद अपने शासनकाल में इसे नहीं कर पायी. बल्कि इसे मुद्दा बनाकर विरोध करते रहे. पूर्ण बहुमत की रघुवर सरकार ने स्थानीयता को परिभाषित कर झारखंडियों को बड़ी सौगात दी है. झामुमो जिलाध्यक्ष श्यामकिशोर सिंह ने कहा इससे आदिवासियों व मूलवासियों को नुकसान होगा. सरकार ने उन्हें छलने का काम किया है. उन्होंने कहा कि इसका हम विरोध करते है और शीघ्र ही तिलैया झंडा चौक पर झारखंड सरकार का पुतला दहन किया जायेगा. पूर्व विधायक अमित कुमार यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री रघुवर दास ने साबित कर दिया है कि सरकार व भाजपा की कथनी करनी में कोई अंतर नहीं है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री रघुवर दास ने वह कर दिखाया जो अबतक के किसी मुख्यमंत्री ने नहीं किया था. इसके लिए वे बधाई के पात्र है. उन्होंने कहा कि अब रोजी-रोजगार के अवसर बढ़ेंगे व झारखंड में हरियाली व खुशहाली आयेगी. विधायक प्रतिनिधि दामोदर यादव ने कहा कि अबतक की सरकारों ने स्थानीय नीति के नाम पर लोगों को बरगालने का काम किया मगर भाजपा सरकार ने इसे परिभाषित कर लोगों को राहत दी है. युवा नेता उमेश यादव ने कहा कि इससे छात्र, नौजवान व बेरोजगारों को अपने ही घर में रोजगार मिलेगा. उन्हें अब पलायन नहीं करना पड़ेगा. अब जिला स्तर के शिक्षक, जनसेवक, चौकीदार, सिपाही, वनरक्षी, एएनएम आदि पदों पर स्थानीय लोगों की बहाली होगी. उन्होंने इसके लिए सरकार व बरकट्ठा विधायक प्रो. जानकी यादव को बधाई दी है. हिरोडीह के पूर्व पंसस अर्जुन चौधरी ने कहा कि सरकार की दृढ इच्छा शक्ति के कारण यह हो पाया है. यह फैसला झारखंड के विकास में अपनी अहम भूमिका निभायेगी. बुलाकी यादव ने कहा कि रघुवर सरकार ने साबित कर दिया कि भाजपा को प्रदेश के विकास की चिंता है. स्थानीयता को परिभाषित होने से सबको लाभ होगा. युवा समाजसेवी अरुण यादव ने कहा कि सरकार ने ऐसे व्यक्तियों को स्थानीय की श्रेणी में रखा है, जिनका जन्म झारखंड में हुआ है. जिन्होंने मैट्रिक या समकक्ष स्तर की पूरी शिक्षा झारखंड से मान्यता प्राप्त संस्थानों से की है. उन्होंने सरकार की इस फैसले को स्वागत योग्य बताया. मंडल भाजपा ने जताया हर्ष: जयनगर मंडल भाजपा ने रघुवर सरकार द्वारा स्थानीयता को परिभाषित करने पर हर्ष जताते हुए इसके लिए मुख्यमंत्री रघुवर दास को बधाई देते हुए कहा कि भाजपा तो भाजपा है. यह काम पूर्ण बहुमत की सरकार रहने के कारण संभव हो पाया है. बधाई देने वालों में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुरेश यादव, मंडल अध्यक्ष सुधीर सिंह, पोखराज राणा, मीना साव, यमुना यादव, विजय यादव, इरफान खान, राजकुमार सिंह, ललित शर्मा, सुखदेव यादव, बैजनाथ यादव, सहदेव दास, राजू साव, संजय साव,ब्रहमदेव शर्मा, नागो शर्मा आदि के नाम शामिल हैं. मुख्यमंत्री व विधायक बधाई के पात्र है : महेंद्रविधायक प्रतिनिधि महेंद्र दास ने स्थानीयता को परिभाषित होने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि इसके लिए मुख्यमंत्री रघुवर दास व विधायक प्रो. जानकी यादव बधाई के पात्र है. जिन्होंने अपने साथियों के साथ भाजपा सरकार में पूर्ण बहुमत में लाने का काम किया है. उन्होंने कहा कि अबतक की अल्पमत सरकारों ने स्थानीय नीति लागू नहीं किया. मगर भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनते ही यह नीति लागू हो गयी. उन्होंने कहा कि सरकार ने किसानों की चिंता करते हुए पहली बार किसान बजट लाया. वहीं प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना शुरू की गयी है. उन्होंने कहा कि विधायक प्रो. यादव अपने मद के साथ-साथ अन्य मदों से भी क्षेत्र के विकास के लिए प्रयासरत है. सरकार को बधाई देने वालो में रामदेव यादव, बसंत साव, सुधीर राम, नीतू देवी, कौलेश्वर सिंह, बाबू खान, अरविंद यादव, विनोद यादव, सुभाष चंद्र यादव आदि के नाम शामिल हैं.
BREAKING NEWS
झारखंड में हरियाली व खुशहाली आयेगी : अमित
झारखंड में हरियाली व खुशहाली आयेगी : अमित झारखंड की स्थानीयता परिभाषित होने पर लोगों ने दी मिली-जुली प्रतिक्रिया 8कोडपी11. झामुमो जिलाध्यक्ष श्यामकिशोर सिंह.8कोडपी12. पूर्व विधायक अमित कुमार यादव.8कोडपी13. विधायक प्रतिनिधि दामोदर यादव. 8कोडपी14. युवा नेता उमेश यादव.8कोडपी15. अर्जुन चौधरी.8कोडपी16. बुलाकी यादव.8कोडपी17. अरुण कुमार यादव.जययनगर. झारखंड राज्य गठन के 16 वर्ष बाद रघुवर सरकार द्वारा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement