11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अधिकारियों को लगायी फटकार

मुख्य वाणिज्य प्रबंधक ने स्टेशन का किया निरीक्षण झुमरीतिलैया : हाजीपुर जोन के मुख्य वाणिज्य प्रबंधक महबुब रब व धनबाद के सीनियर डीसीएम आशीष कुमार ने शनिवार को कोडरमा रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान स्टेशन पर कई गड़बड़ियां देख सीसीएम भड़क उठे. स्टेशन परिसर में व्याप्त गंदगी को देखते हुए उन्होंने पदाधिकारियों […]

मुख्य वाणिज्य प्रबंधक ने स्टेशन का किया निरीक्षण
झुमरीतिलैया : हाजीपुर जोन के मुख्य वाणिज्य प्रबंधक महबुब रब व धनबाद के सीनियर डीसीएम आशीष कुमार ने शनिवार को कोडरमा रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान स्टेशन पर कई गड़बड़ियां देख सीसीएम भड़क उठे. स्टेशन परिसर में व्याप्त गंदगी को देखते हुए उन्होंने पदाधिकारियों को फटकार लगायी. इस दौरान पूछताछ कार्यालय के आलमीरा में रखी पुरानी फाइलें देख वे भड़के.
फाइल हटा कर कवरिंग कर फाइलों को स्टोर रूम में रखने का निर्देश दिया. पूछताछ कार्यालय में रखे व्हीलचेयर में कुशन व गद्दे में प्लास्टिक कवर नहीं रहने पर नाराजगी जतायी. सीटीआइ केके ओझा को पान खाते देख फटकार लगायी.
कहा, इसी से व्यवस्था खराब होती है. सीसीएम ने टिकट कांउटर की व्यवस्था दुरुस्त करने का भी निर्देश दिया. झुमरी के एक यात्री रामेश्वर राम द्वारा प्लेटफॉर्म टिकट चेंज पैसा नहीं होने के कारण नहीं देने की जानकारी मिलने पर बुकिंग क्लर्क मालती देवी को फटकार लगाते हुए उसी पर 40 रुपये का तत्काल जुर्माना लगाया. श्री रब द्वारा आरक्षण काउंटर, टिकट काउंटर पर कुर्सी की व्यवस्था गद्दे के साथ रखने की बात कही.
आरक्षण काउंटर में टेबल के नीचे व्याप्त गंदगी देख सीएस धर्मेंद्र कुमार को फटकार लगायी. निरीक्षण के दौरान सीसीएम आवार्ड के लिए सहायक वाणिज्य लिपिक अभिषेक कुमार के नाम की अनुंशसा उन्होंने की. उन्होंने बुकिंग काउंटर के बगल एक बंद कमरे को खुलवा कर देखा. उन्होंने कहा कि राजस्व की क्षति होती है. बंद कमरे में बिजली का इस्तेमाल ना करें. उन्होंने अलग -अलग काउंटर में जारी टिकट का सूची बनाकर रखने का निर्देश दिया.
रब द्वारा आरक्षण काउंटर में फार्म की जांच बारीकी से की गयी आैर फार्म पर यात्रियों का नाम व हस्ताक्षर का मिलान नहीं देख हिदायत दी की मिलान कर ही यात्रियों को टिकट दें. ऐसे में गलत यात्री सफर ना कर सके. उन्होंने प्रतिक्षालय में लगे बेड में धूल रहने के कारण उसमें कवर लगाकर रखने की बात कही. श्री रब द्वारा कोडरमा स्टेशन के विभिन्न जगहों का निरीक्षण किया गया और कई दिशा निर्देश भी दिये गये. उन्होंने पत्रकारों से कहा कि कोडरमा स्टेशन पर सफाई के मामले में काफी कमी देखी गयी है.
मौके पर हाजीपुर कैटरिंग इंस्पेक्टर रजनीकांत, सीटीआइ हाजीपुर अजय कुमार, सीटीआइ धनबाद मो आशीफ, प्रवीण कुमार, स्टेशन प्रबंधक एमके सिंह, कोडरमा सीटीआइ एसके वर्णवाल, वाई प्रसाद के अलावा वीके मिश्रा आदि कई रेलवे कर्मी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें