21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है होली पर्व

जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने दी होली की बधाई, कहा कोडरमा बाजार : जिले के जनप्रतिनिधियों व प्रशासनिक पदाधिकारियों ने जिलेवासियों को होली के मौके पर शुभकामनाएं देते हुए विधि व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए होली का त्योहार मनाने का अपील की है. राज्य की शिक्षा मंत्री डाॅ नीरा यादव ने जिलेवासियों को होली की […]

जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने दी होली की बधाई, कहा
कोडरमा बाजार : जिले के जनप्रतिनिधियों व प्रशासनिक पदाधिकारियों ने जिलेवासियों को होली के मौके पर शुभकामनाएं देते हुए विधि व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए होली का त्योहार मनाने का अपील की है. राज्य की शिक्षा मंत्री डाॅ नीरा यादव ने जिलेवासियों को होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि रंगो का यह त्योहार बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है.
पूर्व मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह त्योहार हमें भाईचारगी का संदेश देता है. उपायुक्त संजीव कुमार बेसरा ने शांति व सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में होली मनाने का अपील की है. उन्होंने एसपी जी क्रांति कुमार ने जिलेवासियों को होली की शुभकामनाएं देते हुए अमन व चैन के साथ होली मनाने का अपील की.
हुड़दंगियों को विशेष नजर रखें: जिले में शांतिपूर्ण होली संपन्न कराने को लेकर डीसी संजीव कुमार बेसरा व एसपी जी क्रांति कुमार के संयुक्त निर्देश पर विभिन्न जगहों, चौक-चौराहों व संवेदनशील क्षेत्रों में दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी व पर्याप्त मात्रा में प्रतिनियुक्त किये गये है. एसपी ने सभी थाना प्रभारियों को हुड़दंगियों पर विशेष नजर रखने का निर्देश दिया है.
शिक्षा मंत्री ने पत्रकारों संग खेली होली
युवराज होटल में राज्य की शिक्षा मंत्री सह कोडरमा विधायक डाॅ नीरा यादव ने होली मिलन समारोह का आयोजन किया. इसमें जिले भर के पत्रकार शामिल हुए. मौके पर मंत्री ने कहा कि होली का त्योहार हमें भाईचारगी का संदेश देता है.
कार्यक्रम के दौरान मंत्री ने पत्रकारों के संग होली खेली. मौके पर विधायक प्रतिनिधि संजीव समीर, शिवेंद्र सिन्हा, बंसत यादव, अजय पांडेय, पंकज सिंह, दिनेश सिंह, विजय सिंह, विजय यादव के अलावे प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें