10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छायी होली की खुमारी, कल होगी होली

कोडरमा : जिले में होली की खुमारी पूरी तरह छा गयी है. शहर के बाजार होली के पूर्व गुलजार नजर आये. रंग-अबीर की दुकानों के साथ ही मिठाई व अन्य दुकानों पर लोगों की भीड़ दिखी, तो होलिका दहन को लेकर बच्चे बड़े सभी तैयारी में जुटे दिखे. शहर में देर रात कई जगहों पर […]

कोडरमा : जिले में होली की खुमारी पूरी तरह छा गयी है. शहर के बाजार होली के पूर्व गुलजार नजर आये. रंग-अबीर की दुकानों के साथ ही मिठाई व अन्य दुकानों पर लोगों की भीड़ दिखी, तो होलिका दहन को लेकर बच्चे बड़े सभी तैयारी में जुटे दिखे. शहर में देर रात कई जगहों पर होलिका दहन का कार्यक्रम रखा गया है.
स्टेशन रोड स्थित चौक पर बड़ा होलिका दहन की तैयारी है. यहां महिलाएं गणगौर की पूजा करेंगी. मंगलवार को यहां सूत्र बांधने का रस्म अदा की गयी. जिले में रंगों की होली गुरुवार को खेली जायेगी. इधर, मंगलवार को शहर में उल्लासित चेहरे, उड़ते गुलाल व नये पुराने गीतों पर ‘घूमर धमाल’ कुछ इस अंदाज में आशाओं के साथ होली मिलन समारोह का आयोजन विभिन्न जगहों पर किया गया.
श्री माहेश्वरी भवन में सोमवार की संध्या मारवाड़ी युवा मंच व श्री राणीसती भक्त समिति के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित मारवाड़ी की होली कार्यक्रम की शुरुआत सुप्रसिद्ध गायक नवीन पांडया द्वारा प्रस्तुत होली खेलागे आपा गिरधर गोपाल से…, चांदनी शर्मा बादीला लेता आइजो जी घूमेरदार लंजो व सुबोध गंगवाल व आशा गंगवाल के द्वारा प्रस्तुत देखो कोई बींदणी आयी रे हास्य नाटिका पर लोग झूमते रहे. वहीं प्रदीप कंदोई द्वारा जुलम कर डालो गीत व रामरतन महर्षि ने कविता तथा कोलकाता से आये शुभोजीत व पार्टी द्वारा घूमर नृत्य की प्रस्तुति देख लो दांतों तले अंगुली दबाते रहे. कलाकारों द्वारा तलवार की धार व शिसे पर नृत्य की प्रस्तुति देख मारवाड़ी की प्रस्तुति लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनी रही. कार्यक्रम को कैलाश चौधरी, गोपी कृष्ण अग्रवाल, सुशील छाबड़ा, प्रदीप पांडया आदि ने संबोधित किया.
कार्यक्रम में मंच के अध्यक्ष संजय शर्मा, सचिव बीरू गंगवाल, कार्यक्रम के परियोजना निदेशक हिमांशु केडिया, नीलेश अग्रवाल, अभिषेक गुप्ता, संजय ढोल्या, आशीष खेतान, शैलेश दारूका, चंद्रशेखर जोशी, विपुल चौधरी, संजय जैन छाबड़ा, सुरेश पांडया, रामावतार शर्मा, दिन दयाल केडिया, मधुसुदन दारूका, अशोक पिलानिया, कुमार पुजारा, मनीष पेडीवाल, अरविंद चौधरी, मुरली मोदी, संदीप हिसारिया, साकेत बजाज, लक्ष्मीकांत सोनी, विवेक सहल, सज्जन शर्मा, अर्जुन संघई, मनोज पिलानियॉ, नितेश दुग्गड, सुनील अग्रवाल, रेखचंद जैन, अजय बडजात्या, दिलीप बाकलीवाल, शालू सेठी समेत अग्रवाल समाज, जैन समाज, माहेश्वरी समाज, ब्राह्मण समाज, गुजराती समाज के लोग मौजूद थे.
चंद्रवंशी समाज का होली मिलन समारोह : होली आई, होली आई, देखो होली आई रे, रंग बरसे भीगे चुनरवाली रंग बरसे़ जैसे गीतों पर मंगलवार की संध्या इंदरवा बस्ती स्थित छोटू चंद्रवंशी के निवास सभागार में होली मिलन का आयोजन किया गया. समाज के लोगों ने एक दुसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की शुभ कामनाएं दी.
कार्यक्रम में संरक्षक महेश चंद्रवंशी, हीरा राम चंद्रवंशी, वीरेंद्र चंद्रवंशी, अशोक चंद्रवंशी,बालेश्वर चंद्रवंशी, अध्यक्ष राजेश चंद्रवंशी, उपाध्यक्ष रंजीत चंद्रवंशी, दिलीप चंद्रवंशी, सचिव प्रदीप चंद्रवंशी, कोषाध्यक्ष पवन चंद्रवंशी, मनोज चंद्रवंशी,धीरज चंद्रवंशी, सन्नी, जागेश्वर, राजू, बालेश्वर मिस्त्री, प्रदीप, राजकुमार, अजय आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें