14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जामा मसजिद में एजित्मा शुरू

कल तक चलेगा कार्यक्रम, 11 जिलों के लोग होंगे शामिल इंसानियत के रिश्ते को मजबूत बनाना मुख्य मकसद : सईद नसीम कोडरमा : जामा मसजिद असनाबाद में तीन दिवसीय एजित्मा शुक्रवार को शुरू हुआ. गया तबलीगी जमात की ओर से आयोजित कार्यक्रम 18 से 20 मार्च तक चलेगा. इसमें झारखंड के 11 जिलों से सैकड़ों […]

कल तक चलेगा कार्यक्रम, 11 जिलों के लोग होंगे शामिल

इंसानियत के रिश्ते को मजबूत बनाना मुख्य मकसद : सईद नसीम

कोडरमा : जामा मसजिद असनाबाद में तीन दिवसीय एजित्मा शुक्रवार को शुरू हुआ. गया तबलीगी जमात की ओर से आयोजित कार्यक्रम 18 से 20 मार्च तक चलेगा. इसमें झारखंड के 11 जिलों से सैकड़ों लोग शिरकत करेंगे.

बसपा नेता सईद नसीम ने बताया कि आयोजन का मुख्य मकसद इंसानियत के रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए अल्लाह व नबी के बताये रास्ते पर चलाने को प्रेरित करने के साथ ही पूरी आलमे इंसानियत, देश की एकता, आपसी भाईचारगी कायम करना है. शुक्रवार को जुमा नमाज से शुरू कार्यक्रम 20मार्च दोपहर में दुआ के साथसमाप्त होगी.

कार्यक्रम में शामिल होने के लिए विभिन्न जगहों से मुसलिम धर्मावंलबी पहुंचने लगे हैं. पहले दिन रात में तकरीर होगी, जिसमें भारी संख्या में लोग भाग लेंगे. कार्यक्रम में मुख्य वक्ता मौलाना नइम व मौलाना अब्दुल दरदा साहब हैं.

आयोजन को सफल बनाने में हाजी लियाकत, हाजी उस्मान, हाजी मुस्तिकम, मो सेराज, मो करीम, मो शाहिद, मो आरिफ, मो कासिम, वाजिज अली, नजमुल होदा, जावेद, हिदायत, निजाम, तौफिम आदि लगे हैं. तीन दिवसीय एजित्मा में राज्य के 11 जिलों से मुसलिम धर्मावलंबी शामिल हो रहे हैं. इनमें चतरा, गिरिडीह, धनबाद, हाजरीबाग, लातेहार बोकारो, रामगढ़, पलामू, जामताड़ा व कोडरमा जिला के लोग शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें