Advertisement
डीवीसी लड़ाये नहीं, वादा पूरा करे
डीवीसी अब तक लोगों को छलती आयी है. इसलिए उस पर विश्वास नहीं रह गया. फिर भी एक बार विश्वास कर देखते हैं कि वह वादा निभाती है या नहीं. जयनगर : कंद्रपडीह विस्थापित विकास समिति की बैठक गांव के डुमरवाटांड़ मैदान में हुई. अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष संजय साव व संचालन सचिव अखल निरंजन […]
डीवीसी अब तक लोगों को छलती आयी है. इसलिए उस पर विश्वास नहीं रह गया. फिर भी एक बार विश्वास कर देखते हैं कि वह वादा निभाती है या नहीं.
जयनगर : कंद्रपडीह विस्थापित विकास समिति की बैठक गांव के डुमरवाटांड़ मैदान में हुई. अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष संजय साव व संचालन सचिव अखल निरंजन साव ने किया. इसमें मुख्य रूप से डीवीसी एसआइपी के वरीय प्रबंधक वीके कश्यप मौजूद थे. मौके पर समिति के संरक्षक राजू साव ने कहा कि डीवीसी अबतक लोगों को छलते आयी है, इसलिए उस पर विश्वास नहीं होता.
फिर भी एक बार विश्वास कर देखते है कि आगे क्या होता है. कहा कि यदि वादाखिलाफी हुई, तो फिर आंदोलन होगा. उन्होंने कहा कि प्रबंधन फूट डालो व राज करो की तर्ज पर ग्रामीणों को आपस में लड़ाने का काम नहीं करें, बल्कि अपने वादों को पूरा करें. अध्यक्ष संजय साव ने कहा कि वे भी मानते है कि सभी मांगों को एक साथ पूरा नहीं किया जा सकता. मगर प्राथमिकता के आधार पर मांगे पूरी होनी चाहिए. राजकुमार साव ने कहा कि गांव का विकास जरूरी है, मगर प्रबंधन रोजगार को भी प्राथमिकता दें.
मोहिनी देवी ने कहा कि गांव में जलमीनार, घर-घर में शौचालय, ओवरब्रिज आदि की व्यवस्था पहले हो. इधर, वार्ड सदस्य इंद्रदेव दास, मालती देवी, रीना देवी, नागो साव, बुलाकी यादव, उपाध्यक्ष अजय यादव, ब्रह्मदेव शर्मा आदि ने पेयजल, शौचालय, ओवरब्रिज, सड़क, छठ घाट व रोजगार की मांग की. मौके पर बबुनी साव, आरती देवी, अशोक मोदी, स्वर्णलता देवी, दीपक साव, विनोद साव, राजकुमार मंडल, जागी पासवान आदि मौजूद थे. बैठक में सर्वसम्मति से योजनाओं का चयन कर एसआइपी के वरीय प्रबंधक वीके कश्यप को सौंपा गया. इन योजनाओं को मंजूरी के लिए जिला भेजा जायेगा.
एसआइपी की प्राथमिकता सूची में है विकास : कश्यप
एसआइपी के वरीय प्रबंधक वीके कश्यप ने ग्रामीणों की समस्या व मांगों को गंभीरता पूर्वक सुन उन्होंने कहा कि एसआइपी की प्राथमिकता विस्थापित गांवों का विकास है. पर ग्रामीण स्वयं तय करें, कि उनके गांव में कौन सी योजना प्राथमिकता के आधार पर ली जाये. उन्होंने कहा कि उपलब्ध संसाधनों की मदद से विकास किया जायेगा. उन्होंने कंद्रपडीह गांव में 30 शौचालय देने की बात कही. कहा कि लाभुकों की सूची ग्रामीण स्वयं तय करें.
उन्होंने बताया कि बैठक में हुए निर्णय से उपायुक्त कोडरमा को अवगत कराया जायेगा. उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि शिक्षित व बेरोजगारों की सूची दें. ताकी उन्हें आइआइटी का प्रशिक्षण दिलाया जायेगा व प्रशिक्षितों की सूची एसी कोडरमा को दी जायेगी. प्लांट में कार्यरत कंपनी एसी के माध्यम से उन्हें काम पर रखेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement