कोडरमा बाजार : कोडरमा जिले के कई सरकारी कार्यालय राम भरोसे चल रहे हैं. सोमवार को समाहरणालय स्थित निबंधक सहयोग समितियां के कार्यालय में केवल कुर्सियां ही नजर आयीं.
इस कार्यालय के सहायक निबंधक चंद्रजीत खलको, सहायक बहादुर राम, सहकारिता प्रसार पदाधिकारी पंकज कुमार डय़ूटी से नदारद दिखे. कार्यालय में केवल चपरासी हसीबुल रहमान ही नजर आये.
यह केवल एक कार्यालय की स्थिति नहीं है, बल्कि हाल के दिनों में समाहरणालय के कई कार्यालयों में ऐसी स्थिति आये दिन देखने को मिल रही है. कार्यालय में अधिकारियों व बाबुओं के नहीं रहने से इस ठंड के मौसम में दूर दराज से आने वाले लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है.