27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छह से आठ घंटे ही मिल रही बिजली

जयनगर : प्रखंड के पूर्वी क्षेत्र के लोग इन दिनों विद्युत समस्या से परेशान है़ इसको लेकर ग्रामीण आंदोलन का मन बना रहे हैं. पिपचो, रूपायडीह, तिलोकरी, मधवाटांड़, बाघामारा, मक्तपुर, गोहाल, पांडेयडीह, तेतरौन, भुआलडीह, अंबाडीह, कटिया, परसाबाद, गडगी, घरौंजा, घुरमुंडा आदि गांवों में 24 में 6 से 8 घंटे ही बिजली रहती है़ इस पर […]

जयनगर : प्रखंड के पूर्वी क्षेत्र के लोग इन दिनों विद्युत समस्या से परेशान है़ इसको लेकर ग्रामीण आंदोलन का मन बना रहे हैं. पिपचो, रूपायडीह, तिलोकरी, मधवाटांड़, बाघामारा, मक्तपुर, गोहाल, पांडेयडीह, तेतरौन, भुआलडीह, अंबाडीह, कटिया, परसाबाद, गडगी, घरौंजा, घुरमुंडा आदि गांवों में 24 में 6 से 8 घंटे ही बिजली रहती है़
इस पर भी अनियमित आपूर्ति होती है़ काम के समय लोगों को बिजली नहीं मिल पाती है़ इस कारण बिजली आधारित कुटीर उद्योग व विद्यार्थियों का पठन-पाठन प्रभावित हो रहा है़
10 दिन से अंधेरे में है चुटियारो : तमाय पंचायत अंतर्गत ग्राम चुटियारो का ट्रांसफारमर जलने से गांव में 10 दिन से अंधेरा छाया है. मुखिया लक्ष्मण यादव, पंसस बीरेंद्र यादव, मीना साव, मीतलाल साव, कारू साव, बहादुर साव आदि ने विद्युत विभाग से ट्रांसफारमर लगा कर विद्युत आपूर्ति बहाल करने की मांग की है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें