17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मास्टर प्लान पर ली गयी लोगों की राय

झुमरीतिलैया : मास्टर प्लान को लेकर शनिवार को मार्स की ओर से शहर के मंगल मालती भवन में कार्यशाला आयोजित की गयी. कार्यशाला में सीनियर टाउन प्लानर अमित मिश्रा ने भविष्य के परिदृश्य को सामने रखते हुए शहर में होनेवाले बदलाव और इसको लेकर अमल में लायी जानेवाली योजनाओं को लोगों के समक्ष रखा. इस […]

झुमरीतिलैया : मास्टर प्लान को लेकर शनिवार को मार्स की ओर से शहर के मंगल मालती भवन में कार्यशाला आयोजित की गयी. कार्यशाला में सीनियर टाउन प्लानर अमित मिश्रा ने भविष्य के परिदृश्य को सामने रखते हुए शहर में होनेवाले बदलाव और इसको लेकर अमल में लायी जानेवाली योजनाओं को लोगों के समक्ष रखा. इस दौरान कुछ लोगों ने मास्टर प्लान पर आपत्ति जताते हुए इसमें बदलाव की मांग की.
नये मास्टर प्लान में शहर के आस-पास के 18 गांवों को शामिल करने की योजना है. सीनियर टाउन प्लानर अमित मिश्रा ने बताया कि शहर की वर्तमान जनसंख्या 1.15 लाख है, जो आनेवाले 25 वर्षों में 2.37 लाख हो जायेगा. वहीं आवासीय क्षेत्र शहर के कुल क्षेत्रफल 11.7 प्रतिशत से बढ़ कर 26.8 प्रतिशत हो जायेगा. व्यापारिक क्षेत्र वर्तमान में 0.7 प्रतिशत है, जो 25 वर्षों बाद दो प्रतिशत होने की उम्मीद है. ट्रांसपोर्ट की स्थिति भी कुछ ऐसी ही होगी. वर्तमान में इसका प्रतिशत 1.3 है, जो बढ़ कर 5.1 प्रतिशत हो जायेगा. इन सारी जरूरतों को ध्यान में रख कर यह मास्टर प्लान बनाया गया है. कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य स्थानीय लोगों को मास्टर प्लान के बारे में बताना तथा उनके विचारों को सुनना है़ अगर किसी तरह की त्रुटि होगी, तो उसे दूर किया जायेगा. इस मौके पर नगर पर्षद उपाध्यक्ष संतोष कुमार यादव, पूर्व उपाध्यक्ष अनवारूल हक, छोटेलाल सिंह, वीरल मिश्रा, पार्षद अनुराग सिंह, आशा देवी, अरुण कुमार, बसंत सिंह, घनश्याम तुरी व अन्य लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें