Advertisement
धूमधाम से मना प्रभु यीशु का जन्मोत्सव
कोडरमा बाजार : जिले के विभिन्न क्षेत्रों के मसीही समुदाय के लोगों ने धूमधाम से प्रभु यीशु का जन्मोत्सव मनाया़ स्थानीय जीवन ज्योति स्थित गिरजाघर में फादर नोर्वट लकड़ा व फादर जयप्रकाश के नेतृत्व में शुक्रवार की सुबह मिस्सा पूजा की गयी़ इसके बाद मसीही समुदाय के लोगों ने बारी बारी से फादर नोर्वट से […]
कोडरमा बाजार : जिले के विभिन्न क्षेत्रों के मसीही समुदाय के लोगों ने धूमधाम से प्रभु यीशु का जन्मोत्सव मनाया़ स्थानीय जीवन ज्योति स्थित गिरजाघर में फादर नोर्वट लकड़ा व फादर जयप्रकाश के नेतृत्व में शुक्रवार की सुबह मिस्सा पूजा की गयी़ इसके बाद मसीही समुदाय के लोगों ने बारी बारी से फादर नोर्वट से परम प्रसाद ग्रहण किया़ साथ ही प्रभु यीशु के नवजात रूप का चुम्मन लिया़
इस दौरान प्रभु यीशु के संदेशों को सुनाते हुए फादर जय प्रकाश ने कहा कि हमारे पापों को नष्ट करने के लिए प्रभु यीशु ने धरती पर जन्म लिया़ हमें पापों से मुक्ति दिलाने और सत्य के मार्ग पर चलने के लिए माता मरियम के पुत्र यीशु ने कई कष्ट भी झेले़ उन्होंने कहा कि हमें उनके बताया हुए मार्गों पर चलना चाहिए, तभी हम उनके सच्चे संतान बन सकते है़
इस दौरान होली फैमिली अस्पताल के प्रशिक्षु नर्सों ने भक्ति गीत प्रस्तुत किया़ कार्यक्रम के उपरांत मसीही समुदाय के लोगों ने एक दूसरे को क्रिसमस की शुभकामनाएं दी़
वहीं बीती रात 11.30 बजे फादर नोर्वट के नेतृत्व में मिस्सा पूजा की गयी़ रात 12 बजे प्रभु यीशु का जन्मोत्सव मनाया गया़ इसके बाद रात भर सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ़ लोगों ने केक काट कर एक दूसरे को खिलाया़ मौके पर पवन माइकल कुजूर, सिस्टर लूर्थ मेरी, सिस्टर ग्रेस, आशा देवी, तारासियूष कुजुर,बीएम प्रसाद, डाॅ विमल प्रसाद के अलावा होली फैमिली अस्पताल की सिस्टर, संत क्लेयर्स की सिस्टर, संत जोसेफ स्कूल के शिक्षक के अलावा मरियमपुर, चेचाई, ढोढाकोला, झुमरीतिलैया, करमा आदि क्षेत्रों से आये लोग मौजूद थे़
डीएवी में क्रिसमस : कोडरमा. पीवीएसएस डीएवी पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को क्रिसमस दिवस धूमधाम से मनाया गया. प्रार्थना सभा में भी छोटे-छोटे बच्चे सांता क्लॉज की भूमिका में नजर आ रहे थे़ इस मौके पर क्रिसमस गैदरिंग में बच्चों ने खूब मस्ती की़ तमिल नृत्य आराध्या, समृद्धि नव्या, स्नेहा, रिचा सारा, अक्षरा व आर्षिया ने प्रस्तुत किया. प्राचार्य ओपी यादव ने कहा कि प्रभु यीशु ने लोगों को आपस में प्रेम व शांति पूर्वक जीने का संदेश दिया.
एपीन टेक्नोलॉजी में मना क्रिसमस : कोडरमा बाजार. जिला मुख्यालय स्थित एपीन टेक्नोलॉजी में क्रिसमस का त्योहार मनाया गया़ इस दौरान कई सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए़ संस्थान के निदेशक नवीन कुमार ने केक काट कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया़ निदेशक नवीन कुमार ने कहा कि क्रिसमस भाईचारगी का त्योहार है़
यह हमें प्रेम व शांति का संदेश देता है़ श्री कुमार ने विद्यार्थियों को प्रभु यीशु के बताये मार्गों पर चलने को कहा़
संजीवनी एकेडमी में क्रिसमस गैदरिंग : चंदवारा. पिपराडीह स्टेशन रोड स्थित संजीवनी एकेडमी में क्रिसमस गैदरिंग का आयोजन किया गया. इस मौके पर निदेशक सह प्राचार्य संजीव कुमार ने केक कांटा़ इसके बाद नर्सरी व एलकेजी की छात्रा लक्की, निधि व एमी ने जिंगल बेल, जिंगल बेल गीत प्रस्तुत किया.
संजीव कुमार ने यीशु मसीह को ईश्वर का सच्चा दूत बताया. उन्होंने कहा कि प्रभु यीशु ने मानव को प्रेम व शांति का संदेश दिया है. सांता क्लाॅज बने अजहर ने शिक्षकों को कलम, टॉफी व बच्चों के बीच पेंसिल, कलम व टाॅफी बांटे़ मौके पर शिक्षक राजेश कुमार, निशा कुमारी, सुष्मिता कुमारी, बबीता कुमारी, रूबी कुमारी, बिट्टू कुमार, निगम कुमार, छात्र अजय, अमित, आयुष, विनय, नरेश, भोला, कुंदन, सिकंदर, हिमांशु आदि थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement