Advertisement
प्रभु यीशु का संदेश सुनाया
झुमरीतिलैया : जिले के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में गुरुवार को क्रिसमस मनाया गया़ मेरेडियन एकेडमी गुमों में निदेशक डाॅ एसएन कुमार व प्राचार्य नवीन कुमार की उपस्थित में केक काटा गया़ सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए़ निदेशक डाॅ एसएन कुमार ने बच्चों को प्रभु यीशु का संदेश सुनाया़ उन्होंने कहा कि प्रभु यीशु ने प्रेम व […]
झुमरीतिलैया : जिले के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में गुरुवार को क्रिसमस मनाया गया़ मेरेडियन एकेडमी गुमों में निदेशक डाॅ एसएन कुमार व प्राचार्य नवीन कुमार की उपस्थित में केक काटा गया़ सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए़ निदेशक डाॅ एसएन कुमार ने बच्चों को प्रभु यीशु का संदेश सुनाया़ उन्होंने कहा कि प्रभु यीशु ने प्रेम व भाईचारा का संदेश दिया है़
इस दौरान सांता क्लॉज ने बच्चों के बीच टाॅफी बांटे़ वहीं देवी मंडप रोड स्थित लिल चैंपस स्कूल में क्रिसमस डे पर राइम्स प्रतियोगिता हुई़ यहां चरनी को आकर्षक ढंग से सजाया गया था़
संचालन निदेशक मनोज कुमार ने किया़ शिक्षिका प्रिति ने बच्चों को प्रभु यीशु के उपदेश सुनाये़ सुलोचना ने बच्चों कों सांता क्लॉज की कहानी सुनायी़ मौके पर सोनू, ज्ञान, बलजीत अंशुमन, साक्ष्म, पीयूष, शिक्षिका श्वेता, चुमकी, स्नेहल, अंजु आदि थे़ शारदाम्बा शिशु विद्या मंदिर में भी निदेशक अशोक चौरसिया व प्राचार्य कंचन माला की उपस्थित में क्रिसमस डे मनाया़ सेक्रेड हर्ट स्कूल में क्रिसमस डे पर प्रभु यीशु की प्रतिमा रख कर प्रार्थना की गयी़ बच्चों ने केक काटा़ निदेशक प्रमोद कुमार व शैलेश कुमार ने बच्चों को प्रभु यीशु के बताये मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी़
जयनगर : एप्रीसिएबल पब्लिक स्कूल कटिया परसाबाद में गुरुवार को बच्चों ने क्रिसमस ट्री बनायी़ मौके पर निदेशक मुंशी यादव ने कहा कि प्रभु यीशु ने सभी प्राणियों से प्रेम व भाईचारे का संदेश दिया है़
उन्होंने कहा कि हमें आपस में मिल-जुल कर रहना चाहिए और सभी धर्मों को समान रूप से सम्मान देना चाहिए़ मौके पर शिक्षक अर्जुन यादव, सचिदानंद कुमार, मिथलेश कुमार, आशुतोष कुमार, अजय सिंह, एस चौधरी, रतन गुप्ता आदि थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement