Advertisement
शिक्षण संस्थानों में क्रिसमस की धूम
कोडरमा : जिले के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में क्रिसमस की धूम रही़ किड्जी स्कूल में कार्यक्रम के दौरान माधुरी झा ने बताया कि क्रिसमस पवित्र व प्रेम संदेशों का पर्व है़ इसे क्रिस्ट के जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है़ उन्होंने लोगों को प्रेम से जीने व शांति के मार्ग पर चलने का उपदेश […]
कोडरमा : जिले के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में क्रिसमस की धूम रही़ किड्जी स्कूल में कार्यक्रम के दौरान माधुरी झा ने बताया कि क्रिसमस पवित्र व प्रेम संदेशों का पर्व है़ इसे क्रिस्ट के जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है़ उन्होंने लोगों को प्रेम से जीने व शांति के मार्ग पर चलने का उपदेश दिया था़
वे शांति व प्रेम का संदेश देते हुए सुली पर चढ़ गये़
मौके पर बच्चों ने उनके जन्म से लेकर मृत्यु तक की झलकियां प्रस्तुत की़ अलग-अलग वर्ग के विद्यार्थियों ने नृत्य व कविता प्रस्तुत की़ कार्यक्रम के अंत में शांता क्लॉज ने बच्चों के बीच उपहार व चॉकलेट बांटे़ कार्यक्रम में स्पर्श,मानसी, अनुष्का, सोम्या, दिव्या, सानवी, सात्विक, अन्नया, रुद्र, रुद्रास, अवनी, अनिका आदि ने भाग लिया़ इधर, रमेश प्रसाद यादव बीएड कॉलेज में क्रिसमस गैदरिंग का आयोजन किया गया़ कार्यक्रम का उदघाटन विभागाध्यक्ष डाॅ लक्ष्मी सरकार ने किया़ मौके पर सामूहिक प्रार्थना व नाटक का मंचन किया गया़
मौके पर डाॅ लक्ष्मी ने कहा कि प्रभु यीशु मानव का रूप धारण कर लोगों के बीच शांति प्रेम जगाने आये थे़ प्रो बाल्मिकी पंडित ने कहा कि प्रेम, भाईचारा व खुशियां बांटने से प्रेम बढ़ता है़ मौके पर प्रो दीपक कुमार व संजीव कुमार ने भी अपने विचार रखे़ संचालन पंकज कुमार व रीना कुमारी ने किया़ कार्यक्रम में मेनका,नाजिया, सहनाज, प्रियंका, मंजु, जागृती, बेबी, सुबोध, अमीत, अखिलेश, मनोज, विनय, सुनील, सलाउद्दीन आदि मौजूद थे़ वहीं मॉडर्न पब्लिक स्कूल में आयोजित क्रिसमस डे में चारों सदन भाभा, आइंस्टाइन, न्यूटन व रमन के बच्चों ने भाग लिया़ इसमें आइंस्टाइन सदन को प्रथम व भाभा काे द्वितीय स्थान मिला़ विद्यालय की संचालिका संगीता शर्मा ने छात्रों की प्रतिभा की तारीफ की़
निर्णायक के रूप में संचालिका संगीता शर्मा व डीके मुखर्जी मौजूद थे़ वहीं किड्ज पाराडाइज में ऐसे बच्चों का जन्मदिन मनाया गया, जिनका जन्म दिसंबर माह में हुआ़ चाइल्ड प्रोग्रेसिव स्कूल के बच्चों ने बरह रबी अव्वल व क्रिसमस मनाया़ बच्चों ने हुजूर की याद में नाते कलाम व दुआएं की तथा क्रिसमस मनाया़ मौलाना अकील ने बच्चों को हुजूर की जानकारी दी़ मौके पर विद्यालय के निदेशक ने बधाई दी़
वहीं समरॉक गुरुकुल में भी क्रिसमस डे मनाया गया़ इस मौके पर बच्चे संता और एजेंल के ड्रेस में आये थे़ कार्यक्रम को सफल बनानें में निदेशक प्रवीण वर्णवाल, प्रचार्य रश्मी प्रवीण वर्णवाल, हर्सिता तेजपाल, सुरभी सेठ, वर्षा रानी, अस्था निधि ने अहम भूमिका निभायी़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement