Advertisement
सतगावां भाजपा मंडल अध्यक्ष का चुनाव रद्द
कोडरमा : सतगावां भाजपा मंडल अध्यक्ष का चुनाव रद्द कर दिया गया है. जिला चुनाव प्रभारी शिवधारी राम ने मंगलवार को बताया कि पार्टी का सतगांवा मंडल अध्यक्ष का चुनाव 21 दिसंबर को कराने की जानकारी मिली, लेकिन इससे संबंधित कई कार्यकर्ताओं ने शिकायत की है कि गलत ढंग से मंडल अध्यक्ष का चयन कर […]
कोडरमा : सतगावां भाजपा मंडल अध्यक्ष का चुनाव रद्द कर दिया गया है. जिला चुनाव प्रभारी शिवधारी राम ने मंगलवार को बताया कि पार्टी का सतगांवा मंडल अध्यक्ष का चुनाव 21 दिसंबर को कराने की जानकारी मिली, लेकिन इससे संबंधित कई कार्यकर्ताओं ने शिकायत की है कि गलत ढंग से मंडल अध्यक्ष का चयन कर लिया गया और सभी कार्यकर्ताओं की सहमति भी नहीं है.
इसके बावजूद चुनाव प्रभारी निशिकांत दीक्षित ने चुनाव करा कर प्रमोद कुमार को मंडल अध्यक्ष घोषित कर दिया. ऐसे में इसे रद्द करते हुए चुनाव को स्थगित कर जांच के लिए एक कमेटी बना दी गयी है. कमेटी में पूर्व 20 सूत्री उपाध्यक्ष अंबिका सिंह, जिला मंत्री नितेश चंद्रवंशी को रखा गया है. जांच रिपोर्ट आने के बाद पुन: प्रभारी नियुक्त कर चुनाव कराया जायेगा.
नगर भाजपा अध्यक्ष का चुनाव स्थगित : इधर, नगर भाजपा के मंडल अध्यक्ष देवनारायण मोदी ने जानकारी दी है कि 23 दिसंबर को होने वाला नगर मंडल अध्यक्ष का चुनाव स्थगित कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि नगर चुनाव प्रभारी विंदेश्वरी बिहारी के अस्वस्थ होने के कारण फिलहाल चुनाव स्थगित किया गया है. उनके ठीक होने पर चुनाव कराया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement