Advertisement
जिला अभियंता को हटाने की सिफारिश
कोडरमा बाजार : जिला प्रशासन ने जिला अभियंता राम कुमार सिंह को कोडरमा से हटाने की सिफारिश राज्य सरकार से की है. इस संबंध में जिला प्रशासन की ओर से ग्रामीण विकास विभाग के प्रधान सचिव को पत्र लिखा गया है. आरोप है कि जिला अभियंता राम कुमार सिंह अपनी मनमानी करते हुए जिले में […]
कोडरमा बाजार : जिला प्रशासन ने जिला अभियंता राम कुमार सिंह को कोडरमा से हटाने की सिफारिश राज्य सरकार से की है. इस संबंध में जिला प्रशासन की ओर से ग्रामीण विकास विभाग के प्रधान सचिव को पत्र लिखा गया है. आरोप है कि जिला अभियंता राम कुमार सिंह अपनी मनमानी करते हुए जिले में आयोजित होनेवाली विभिन्न बैठकों में शामिल नहीं होते हैं. बैठक में शामिल नहीं होने से संबंधित स्पष्टीकरण का जवाब भी नहीं देते हैं.
रामकुमार सिंह वर्तमान में चतरा में पदस्थापित हैं. उनके पास कोडरमा में जिला अभियंता के साथ ही एनआरइपी का भी प्रभार था पर उनके रवैये के कारण उनसे एनआरइपी का प्रभार हटा कर वर्तमान में उपेंद्र कुमार को दिया गया है. बताया जा रहा है कि जिले में आयोजित होनेवाली विकास योजनाओं से संबंधित बैठक के साथ ही शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव, जिले के प्रभारी मंत्री रंधीर सिंह के द्वारा आयोजित बैठक में भी जिला अभियंता शामिल नहीं हुए. जिला योजना समिति की बैठक में शामिल नहीं होने पर मंत्री ने भी नाराजगी जतायी थी. इसके बावजूद बैठक में उपस्थित नहीं होने का सिलसिला जारी रहा.
उक्त अभियंता पर जिला परिषद के चापानल निविदा में भी अनियमितता बरतने का आरोप लगा था. बार बार आयोजित होनेवाली विकास योजनाओं से संबंधित बैठक में उनके अनुपस्थित होने से योजनायें प्रभावित हो रही है. ऐसे में जिला प्रशासन ने सरकार को पत्र लिखा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement