23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जयनगर में 68 प्रतिशत हुआ मतदान

जयनगर में 68 प्रतिशत हुआ मतदान पुर्नमतदान में भी मतदाताओं में दिखा काफी उत्साह5कोडपी 6. मतदान के लिए कतार में लगी महिलाएं.5कोडपी 7. मतदान करने जाता नि:शक्त.5कोडपी 8. मतदान केंद्र पर जयनगर व मरकच्चो सीओ.5कोडपी 9. एसडीओ को निर्देश देते उपायुक्त छवि रंजन.प्रतिनिधि, जयनगरप्रखंड के जयनगर पूर्वी पंचायत अंतर्गत बूथ संख्या 102 आंगनबाड़ी केंद्र हरिजन […]

जयनगर में 68 प्रतिशत हुआ मतदान पुर्नमतदान में भी मतदाताओं में दिखा काफी उत्साह5कोडपी 6. मतदान के लिए कतार में लगी महिलाएं.5कोडपी 7. मतदान करने जाता नि:शक्त.5कोडपी 8. मतदान केंद्र पर जयनगर व मरकच्चो सीओ.5कोडपी 9. एसडीओ को निर्देश देते उपायुक्त छवि रंजन.प्रतिनिधि, जयनगरप्रखंड के जयनगर पूर्वी पंचायत अंतर्गत बूथ संख्या 102 आंगनबाड़ी केंद्र हरिजन टोला में चुनाव आयोग के निर्देश पर शनिवार को शांतिपूर्ण ढ़ंग से भारी सुरक्षा के बीच पुनर्मतदान हुआ. पुनर्मतदान में भी मतदाताओं में खासा उत्साह दिखा. यहां पर 68 प्रतिशत मतदान हुआ. इस बूथ पर कुल मतदाताओं की संख्या 516 है इसमें 243 महिला व 273 पुरूष शामिल है. सुबह सात बजे मतदान शुरू होते ही मतदाताओं की लंबी कतार लग गयी. दिन के तीन बजे मतदान संपन्न हुआ. पीठासीन पदाधिकारी के रूप में मरकच्चो सीओ संदीप कुमार मधेशिया व निर्वाची पदाधिकारी जयनगर सीओ बालेश्वर राम की देख-रेख में चुनाव संपन्न हुआ. दिन भर डटे रहे एसडीओ व डीएसपी: मतदान शुरू होने से लेकर समाप्त होने तक एसडीओ प्रभात कुमार बरदियार व डीएसपी कर्मपाल उरांव बूथ संख्या 102 पर दिन भर डटे रहे. वहीं थाना प्रभारी हरिनंदन सिंह दलबल के साथ मौजूद थे. इधर, बीडीओ रुद्र प्रताप ने भी मतदान केंद्र का जायजा लिया. वहीं मुखिया सहित विभिन्न पदों पर चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी व उनके समर्थक भी बूथ से कुछ दूर अलग-अलग टोली में खड़े दिखे. डीसी व एसपी ने लिया जायजा: पुर्नमतदान के दौरान उपायुक्त छवि रंजन व एसपी नवीन कुमार सिन्हा जयनगर के बूथ संख्या 102 पर पहुंच स्थिति का जायजा लिया. इस क्रम में उन्होंने पाया कि शांतिपूर्ण ढ़ंग से मतदान चल रहा है और मतदाता कतारबद्ध होकर मतदान कर रहे है. उन्होंने पीठासीन पदाधिकारी से मतदान का प्रतिशत पूछा. इधर, एसपी श्री सिन्हा ने थाना प्रभारी को निर्देश दिया कि शरारती तत्वों पर पैनी नजर रखें तथा भय मुक्त वातावरण में निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें