कोडरमा. वर्णवाल धर्मशाला में भाजपा कोडरमा मंडल की बैठक विश्वनाथ सिंह की अध्यक्षता में हुई. संचालन नगर महामंत्री पवन कुमार पांडेय ने किया. बैठक में मुख्य रूप से मंडल चुनाव प्रभारी जूहीदास गुप्ता मौजूद थी.
उन्होंने संगठन की मजबूती पर चर्चा करते हुए आम सहमति से बूथों के चुनाव प्रभारियों का मनोनयन किया. इसमें बूथ संख्या 103 के प्रभारी पवन कुमार पांडेय, 104 से विश्वनाथ सिंह,105 के आकाश सिंह, 106 शंकर सिंह, 107 के राकेश कुमार, 108 के अजय पांडेय, 109 के रघुवीर सिंह व कृष्णा शाही, 110 शिवशंकर ठाकुर,111 प्रेम कुमार चंद्रवंशी, विजय निषाद,112 से देवेंद्र कुमार, 113 से विजय सिंह प्रो राजेश सिंह प्रभारी बनाये गये. मौके पर प्रो राजेश सिंंह, बीरेंद्र सिंह, प्रभाकर सिंह, प्रखंड अध्यक्ष बैजनाथ यादव, रघुवीर सिंह, विजय निषाद, कृष्णा शाही, राजेश सिंह , सुजीत सिन्हा आदि मौजूद थे.