21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

…जैन समाज का मंगल रथ झुमरीतिलैया पहुंचा

…जैन समाज का मंगल रथ झुमरीतिलैया पहुंचा 3कोडपी10मंगल रथ के साथ शोभा यात्रा में समाज के लोग.3कोडपी11शोभा यात्रा में शामिल स्कूली बच्चे.प्रतिनिधि, झुमरीतिलैया. श्री दिगंबर जैन समाज का मंगल रथ झुमरीतिलैया पहुंचा. जैन समाज के लोगों ने रथ का स्वागत किया. विश्व की सबसे बड़ी 108 भगवान आदि नाथ की भव्य प्रतिमा मांगी तुगी सिद्ध […]

…जैन समाज का मंगल रथ झुमरीतिलैया पहुंचा 3कोडपी10मंगल रथ के साथ शोभा यात्रा में समाज के लोग.3कोडपी11शोभा यात्रा में शामिल स्कूली बच्चे.प्रतिनिधि, झुमरीतिलैया. श्री दिगंबर जैन समाज का मंगल रथ झुमरीतिलैया पहुंचा. जैन समाज के लोगों ने रथ का स्वागत किया. विश्व की सबसे बड़ी 108 भगवान आदि नाथ की भव्य प्रतिमा मांगी तुगी सिद्ध क्षेत्र महाराष्ट्र में विराजमान करने के कार्यक्रम को लेकर उक्त रथ पूरे भारत का भ्रमण करते हुए बुधवार की रात झुमरीतिलैया पहुंचा. गुरुवार की सुबह रथ में विराजमान भगवान की कलशाभिषेक शांति धारा के साथ मांगी तुगी सिद्ध क्षेत्र की पूजा अर्चना की गयी. इसके बाद बड़ा जैन मंदिर के सरस्वती भवन में धर्म सभा का आयोजन किया गया. इसमे लोगों से पंच कल्याणक में भाग लेने की अपील की गयी. इसमें सुरेश झांझरी, निर्मल छाबड़ा, शांति लाल छाबड़ा, सुशील छाबड़ा, प्रदीप छाबड़ा, मनभरी देवी पांडया, सुलोचना देवी पांडया के परिजनों ने अपनी स्वीकृति दी. इस दौरान समाज के मंत्री जयकुमार गंगवाल ने कहा कि ज्ञान मोती माता जी जैन समाज की शान है. इनके सानिध्य में भारत वर्ष में जैनों के सभी तीर्थकरों की जन्म स्थली का विकास हुआ है. जैन मुनि विशुद्ध सागर जी महाराज ने कहा कि विश्व की सबसे बडी प्रतिमा पर अभिषेक व दर्शन का लाभ पूरे समाज को लेना चाहिए. रथ का सोधर्म इंद्र बनाने का सौभाग्य अंबाला (हरियाण के) अंकित जी जैन, रथ की आरती का सौभाग्य सुरेश झांझरी, मंगला चरण का सौभाग्य अजमेर की सुनीता गंगवाल व मंच संचालन का सौभाग्य स्थानीय पंडित अभिषेक जैन को मिला. कार्यक्रम को सफल बनाने में समाज के अध्यक्ष सुशील छाबडा, मंत्री जयकुमार गंगवाल, ललित सेठी, अजय सेठी, नंदु बडजात्या, विनोद अजमेरा, राज छाबडा, मनीष सेठी, सुनील छाबडा, महिला संगठन की आशा गंगवाल, निलम देवी आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें